विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

कृति सैनन ने किया साफ, बोलीं - फ़िल्म 'सुलतान' की हीरोइन नहीं हूं

कृति सैनन ने किया साफ, बोलीं - फ़िल्म 'सुलतान' की हीरोइन नहीं हूं
कृति सैनन
मुंबई: जब से सलमान ख़ान की फ़िल्म 'सुलतान' का ऐलान हुआ है तब से इसकी हीरोइन कौन होगी, इसके भी कयास लगने शुरू हो गए। कभी शोर मचा की कृति सैनन होंगी सलमान की हीरोइन तो कभी ख़बर आई कि परिणीति चोपड़ा बनेंगी सुलतान की अभिनेत्री। मगर कृति ने साफ़ कर दिया कि वो इस फ़िल्म की हीरोइन नहीं हैं।

मुम्बई में एक इवेंट के दौरान कृति ने सभी गलतफहमियों को दूर किया और कहा कि "मैं फ़िल्म 'सुलतान' नहीं कर रही हूं"। कृति इस इवेंट पर अपनी फ़िल्म 'दिलवाले' को लेकर काफ़ी उत्साहित दिखीं जिसमें उनके साथ शाहरुख़ ख़ान, काजोल और वरुण धवन हैं।

कृति ने कहा कि "मैं उत्साहित हूं दिलवाले के लिए और इस फ़िल्म का मुझे इंतज़ार है"।

पिछले दिनों यहां तक ख़बर उड़ी थी कि सुलतान के निर्माता आदित्य चोपड़ा चाहते हैं परिणीति चोपड़ा को सुलतान की हीरोइन बनाना, जबकि सलमान चाहते हैं कृति सानोन को। अब कृति ने ये साफ़ कर दिया है कि वो इस फ़िल्म में नहीं हैं। ऐसे में क्या परिणीति सुलतान की हीरोइन बन रही हैं? जल्द ही इस रहस्य से भी पर्दा उठ जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कृति सनोन, कृति सानोन, कृति सैनन, सुलतान, सलमान खान, Kriti Sanon, Sultan, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com