करण जौहर से बातचीत के दौरान परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर.
नई दिल्ली:
करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' में इस सप्ताह के मेहमान रहे आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा. दोनों आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं और साफतौर पर एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. दोनों ने एक फिल्म में साथ काम किया है जो कि सफल नहीं रही. दोनों में एक बात कॉमन है वह ये कि दोनों कैटरीना कैफ से डरते हैं. आखिर क्या है दोनों के कैटरीना कैफ से डरने की वजह? आइए जानते हैं...
परिणीति ने बताया कि कैटरीना कैफ एक स्ट्रिक्ट स्कूल टीचर जैसी हैं. उन्होंने बताया कि वह फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं. इस पर आदित्य ने कहा कि कभी-कभी उन्हें भी कैटरीना से डर लगता है क्योंकि कई बार वह एकदम सपाट चेहरे के साथ जवाब देती हैं और आपको समझ नहीं आता कि उनके जवाब को कैसे लिया जाए.
परिणीति ने बताया कि ड्रीम टीम टूर के दौरान कैटरीम कैफ और उनके ट्रेनर इस बात का खास ख्याल रखते थे कि टीम के सभी लोग हेल्दी खाना खाएं. इसके लिए वे उनके कमरों में हेल्दी खानों के पैकेट पहुंचा देते थे. परिणीति ने यह भी बताया कि फिटनेस से जुड़ी बातों के लिए वह लगातार कैटरीना को मैसेज करती हैं और वह उन्हें जवाब भी देती हैं और अपने साथ वर्क-आउट करने के लिए भी कहती हैं.
आदित्य रॉय कपूर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ दोनों के बहुत अच्छे दोस्त हैं. जब करण जौहर ने उनसे पूछा कि दोनों के ब्रेकअप के बाद वह उन दोनों से अपनी दोस्ती को कैसे मैनेज करते हैं तो आदित्य ने कहा, 'इस बारे में ज्यादा सोचने से चीजें कॉम्प्लिकेट हो जाती हैं, मेरी दोनों के साथ अलग-अलग तरह की दोस्ती है, दोनों के बीच क्या था, क्या नहीं है इससे मेरी और रणबीर या मेरी और कैटरीना की दोस्ती को क्या फर्क पड़ता है.'
परिणीति ने बताया कि कैटरीना कैफ एक स्ट्रिक्ट स्कूल टीचर जैसी हैं. उन्होंने बताया कि वह फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं. इस पर आदित्य ने कहा कि कभी-कभी उन्हें भी कैटरीना से डर लगता है क्योंकि कई बार वह एकदम सपाट चेहरे के साथ जवाब देती हैं और आपको समझ नहीं आता कि उनके जवाब को कैसे लिया जाए.
परिणीति ने बताया कि ड्रीम टीम टूर के दौरान कैटरीम कैफ और उनके ट्रेनर इस बात का खास ख्याल रखते थे कि टीम के सभी लोग हेल्दी खाना खाएं. इसके लिए वे उनके कमरों में हेल्दी खानों के पैकेट पहुंचा देते थे. परिणीति ने यह भी बताया कि फिटनेस से जुड़ी बातों के लिए वह लगातार कैटरीना को मैसेज करती हैं और वह उन्हें जवाब भी देती हैं और अपने साथ वर्क-आउट करने के लिए भी कहती हैं.
आदित्य रॉय कपूर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ दोनों के बहुत अच्छे दोस्त हैं. जब करण जौहर ने उनसे पूछा कि दोनों के ब्रेकअप के बाद वह उन दोनों से अपनी दोस्ती को कैसे मैनेज करते हैं तो आदित्य ने कहा, 'इस बारे में ज्यादा सोचने से चीजें कॉम्प्लिकेट हो जाती हैं, मेरी दोनों के साथ अलग-अलग तरह की दोस्ती है, दोनों के बीच क्या था, क्या नहीं है इससे मेरी और रणबीर या मेरी और कैटरीना की दोस्ती को क्या फर्क पड़ता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉफी विद करण, करण जौहर, परिणीति चोपड़ा, आदित्य रॉय कपूर, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, Koffee With Karan, Karan Johar, Parineeti Chopra, Parineeti Aditya, Aditya Roy Kapoor, Ranbir Kapoor, Katrina Kaif