सुयश और किश्वर की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई है
नई दिल्ली:
टीवी एक्टर सुयश राय और किश्वर मर्चेंट इन दिनों कैलिफोर्निया में अपना हनीमून मना रहे हैं. दिसंबर में शादी करने वाले किश्वर और सुयश को आखिरकार अब साथ में समय बिताने का वक्त मिला है. हाल ही में दोनों साउथ कोस्ट प्लाजा गए थे. यह अमेरिका की सबसे बड़ा मॉल है. इसके साथ ही यह दोनों अमेरिका के कई बीच पर भी मस्तीभरे अंदाज में दिखे. लगभग 6 साल के रिश्ते के बाद यह दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं. सुयश राय और किश्वर मर्चेंट साथ में 'बिग बॉस' के सीजन 9 में भी नजर आ चुके हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो 'प्यार की एक कहानी' के सेट पर हुई थी. कुछ महीनों की दोस्ती के बाद दोनों में प्यार की शुरुआत हुई.
बिग बॉस के घर में भी यह जोड़ी काफी प्रसिद्ध हुई थी. किश्वर और सुयश की उम्र में काफी अंतर है और शुरुआत में इस जोड़ी के भविष्य को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे. शादी के कुछ दिनों पहले भी किसी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर किश्वर की उम्र को लेकर एक कमेंट किया जिसपर सुयश में कड़ा विरोध जताते हुए किश्वर का पूरा साथ दिया.
कई टीवी शो और रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी यह जोड़ी शादी के बाद भी कई शो का हिस्सा बन चुकी है. अब जाकर समय मिलते ही यह दोनों लॉस एंजिलिस में जमकर मस्ती कर रहे हैं.
बिग बॉस के घर में भी यह जोड़ी काफी प्रसिद्ध हुई थी. किश्वर और सुयश की उम्र में काफी अंतर है और शुरुआत में इस जोड़ी के भविष्य को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे. शादी के कुछ दिनों पहले भी किसी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर किश्वर की उम्र को लेकर एक कमेंट किया जिसपर सुयश में कड़ा विरोध जताते हुए किश्वर का पूरा साथ दिया.
कई टीवी शो और रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी यह जोड़ी शादी के बाद भी कई शो का हिस्सा बन चुकी है. अब जाकर समय मिलते ही यह दोनों लॉस एंजिलिस में जमकर मस्ती कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kishwer Merchant, Kishwer Suyyash Wedding, Suyyash Rai, Suyyash Kishwer Honeymoon Photos, Bigg Boss, किश्वर मर्चेंट की शादी, किश्वर सुयश की शादी, किश्वर सुयश का हनीमून, कैलीफोर्निया