फिल्म के एक दृश्य में अजय देवगन.
मुंबई:
अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन का मानना है कि उनके निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'शिवाय' से बच्चे जरूर प्रेरित होंगे. अजय की 'शिवाय' टीवी शो 'शिवा' से संबंधित है और उन्हें यकीन है कि यह फिल्म को बच्चों खूब पसंद आएगी.
अजय ने कहा, "मूल्य प्रणाली और सोच की दृष्टि से 'शिवाय' और 'शिवा' में समानता है. दोनों परिवार और दोस्तों से प्यार करते हैं. समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए बुराई को नष्ट करते हैं. मुझे यकीन है कि बच्चे इससे प्रेरित होंगे और जैसे 'शिवा' को पसंद करते हैं वैसे ही 'शिवाय' को भी करेंगे."
अजय ने 'शिवाय' में अभिनय के साथ निर्देशन और सह-निर्माण किया है. यह दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को रिलीज होगी. अजय के अलावा, इसमें साय्येशा सैगल, वीर दास और गिरीश कर्नाड जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अजय ने कहा, "मूल्य प्रणाली और सोच की दृष्टि से 'शिवाय' और 'शिवा' में समानता है. दोनों परिवार और दोस्तों से प्यार करते हैं. समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए बुराई को नष्ट करते हैं. मुझे यकीन है कि बच्चे इससे प्रेरित होंगे और जैसे 'शिवा' को पसंद करते हैं वैसे ही 'शिवाय' को भी करेंगे."
अजय ने 'शिवाय' में अभिनय के साथ निर्देशन और सह-निर्माण किया है. यह दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को रिलीज होगी. अजय के अलावा, इसमें साय्येशा सैगल, वीर दास और गिरीश कर्नाड जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं