लॉस एंजिलिस:
हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स ने हाल ही में मिशिगन में छुट्टियां बिताने के लिए नया घर खरीदा है, और ख़बर है कि इस घर की कीमत पांच लाख अमेरिकी डॉलर है।
'नेशनल एन्क्वायरर' मैगज़ीन की ख़बर के मुताबिक, 34-वर्षीय अभिनेत्री केटी होम्स का मिशिगन में झील के किनारे स्थित यह नया घर सिर्फ उनके लिए और उनकी बेटी सूरी के लिए है, ताकि उनकी बेटी हॉलीवुड संस्कृति से अलग माहौल में भी पले-बढ़े। उल्लेखनीय है कि सूरी के पिता केटी होम्स के पूर्व पति और हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ हैं।
एक सूत्र ने कहा, "केटी चाहती हैं कि सूरी यह जाने कि मिडवेस्ट में जीवन कैसा होता है और उसे भी अमेरिकी मूल्यों का पता चले... केटी को उम्मीद है कि वह हर बार गर्मी की छुट्टियों में सूरी को यहां लेकर आएंगी... वैसे केटी का परिवार भी चाहता है कि सूरी अपने अन्य भाई-बहनों और चाचा-चाची के ही साथ ज्यादातर समय बिताए..."
'नेशनल एन्क्वायरर' मैगज़ीन की ख़बर के मुताबिक, 34-वर्षीय अभिनेत्री केटी होम्स का मिशिगन में झील के किनारे स्थित यह नया घर सिर्फ उनके लिए और उनकी बेटी सूरी के लिए है, ताकि उनकी बेटी हॉलीवुड संस्कृति से अलग माहौल में भी पले-बढ़े। उल्लेखनीय है कि सूरी के पिता केटी होम्स के पूर्व पति और हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ हैं।
एक सूत्र ने कहा, "केटी चाहती हैं कि सूरी यह जाने कि मिडवेस्ट में जीवन कैसा होता है और उसे भी अमेरिकी मूल्यों का पता चले... केटी को उम्मीद है कि वह हर बार गर्मी की छुट्टियों में सूरी को यहां लेकर आएंगी... वैसे केटी का परिवार भी चाहता है कि सूरी अपने अन्य भाई-बहनों और चाचा-चाची के ही साथ ज्यादातर समय बिताए..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केटी होम्स, केटी होम्स ने खरीदा घर, केटी होम्स का नया घर, मिशिगन में केटी होम्स, टॉम क्रूज, सूरी क्रूज, Katie Holmes