
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर के बच्चों से मिलने पहुंचे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा
करण: हिन्दी फिल्मों के गाने सुनकर बड़े होंगे मेरे बच्चे
एक दिन पहले आलिया भट्ट भी अस्पताल में पहुंची थीं बच्चों से मिलने
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार बुधवार को करण ने उस्ताद अमजद अली खान की किताब 'मास्टर ऑन मास्टर्स' के अनावरण के मौके पर कहा, 'मैं हिंदी फिल्मों का संगीत सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, मैंने लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, आशा भोंसले सहित विभिन्न लोगों के संगीत को सुना. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चों के कमरे में हमेशा मेरा पसंदीदा संगीत बजता रहे, ताकि मेरे बच्चों उसे सुनें.'


44 वर्षीय फिल्मकार ने कहा कि उन्हें अपनी मां हीरू जौहर से प्रतिष्ठित प्लेबैक सिंगर्स और दिवंगत रॉक गायक एल्विस प्रेस्ली को सुनने की आदत पड़ी है. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि मेरी मां ने मेरे पिता से इसलिए शादी की क्योंकि उन्होंने मेरी मां को एल्विस प्रेस्ली के शो पर ले जाने का वादा किया था, जो उन्होंने हनीमून के दौरान पूरा किया.'
अपने बच्चों को घर लाने से कुछ देर पहले एक इवेंट में करण जौहर ने कहा कि वह यश और रूही की नर्सरी में सभी तरह का संगीत बजाएंगे. करण ने साफ कहा कि उनके बच्चों की नर्सरी में बच्चों की कविताओं का कोल्डप्ले वर्जन नहीं बजेगा. करण ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे भी वही सुनते हुए बड़े हों, जो सुनकर वह खुद बड़े हुए हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं