विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

'ऐ दिल है मुश्किल' पर तनाव के बीच बोले करण जौहर, '28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिलते हैं'

'ऐ दिल है मुश्किल' पर तनाव के बीच बोले करण जौहर, '28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिलते हैं'
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के एक दृश्य में फवाद खान.
मुंबई: पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने की वजह से फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ को लेकर हो रहे तनाव ने निर्देशक करण जौहर को प्रभावित नहीं किया है. वह फिल्म की दिवाली रिलीज़ को लेकर खासे उत्साहित हैं. उन्होंने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'सिनेमाघरों में इस महीने की 28 तारीख को मिलते हैं. ऐ दिल की दिवाली'
 
सिनेमा ओनर्स एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओईएआई) ने शुक्रवार को देश के माहौल को देखते हुए फैसला किया था कि फिल्म को महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के सिंगल स्क्रीन थिएटरों में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा.

उरी में 18 सितंबर को हुए आतंकी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया और बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग की जाने लगी. इम्पा ने स्थिति सामान्य होते तक पाक कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करण जौहर, पाकिस्तानी कलाकार, ऐ दिल है मुश्किल, फवाद खान, Karan Johar, Pakistani Artist, Ae Dil Hai Mushkil, Fawad Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com