विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2017

करण जौहर हैं कंगना के विक्टिम कार्ड से परेशान,'अगर इंडस्‍ट्री पसंद नहीं तो छोड़ दो'

करण जौहर हैं कंगना के विक्टिम कार्ड से परेशान,'अगर इंडस्‍ट्री पसंद नहीं तो छोड़ दो'
नई दिल्‍ली:  करण जौहर के चैट शो पर आकर कंगना रनौत ने मुस्‍कुराते हुए करण के मुंह पर उन्‍हें काफी कुछ कहा था. अपने शो पर तो करण कुछ नहीं कह पाए लेकिन उन्‍हें जैसे ही पहला मौका मिला है, करण ने कंगना रनौत के हर इल्‍जाम पर अपना करारा जवाब दिया है. हाल ही में लंदन में हुए एक इवेंट में जब करण जौहर से कंगना रनौत के बारे में पूछा गया तो करण ने साफ कह दिया, 'मैं कंगना के महिला होने और विक्टिम कार्ड से परेशान हो गया हूं.' करण ने इस दौरान कहा, 'आप को जब भी मौका मिले तो आप हमेशा किसी ऐसे पीड़ित की तरह पेश नहीं कर सकते कि आप को बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में काफी आतंकित किया गया है. अगर यह इतनी ही बुरी है तो इसे छोड़ दें.' करण के इस जवाब पर उन्‍हें काफी तालियां भी मिलीं.

करण लंदर में एलएसई-एसयू इंडिया फॉरम के प्री इवेंट में फिल्‍म क्रिटिक अनुपमा चौपड़ा से बात कर रहे थे. ऐसे में करण ने खुल के अपनी बात रखी.
 
बता दें कि कुछ हफ्तों पहले कंगना रनौत अपनी फिल्‍म 'रंगून' के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान के साथ करण जौहर के शो पर आईं. इस शो के दौरान कंगना ने करण को कई बार खरी-खरी सुनाई. कंगना ने करण जौहर से कहा, 'अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो आप उसमें आप बॉलीवुड के एक स्टीरियोटिपिकल बड़े आदमी की भूमिका निभाएंगे जो बेहद घमंडी है और बाहरी लोगों के लिए पूरी तरह से असहिष्णु है, भाई-भतीजावाद का फ्लैग बियरर (ध्वजवाहक) है. हम उसे मूवी माफिया कह सकते हैं.'

इतना ही नहीं, कंगना ने कहा, कि मैं इसलिए सफल हूं क्‍योंकि कई लोगों ने मेरे हुनर पर भरोसा नहीं किया था और उनमें से एक आप भी हैं. हाल ही में ट्विटर पर एक चैट सेशल के दौरान भी करण ने अपनी बात साफ रखी. चैट सेशन के दौरान एक फैन ने जब करण से पूछा, "क्या कंगना की भाई-भतीजावाद वाली बात सही है?" इस पर करण जौहर ने कहा, "बिल्कुल भी नहीं. उन्होंने अपनी बात प्रभावी बनाने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बयान दिया. लेकिन यह मजेदार था...कंगना के लिए और शो के लिए भी."

बता दें कि करण जौहर ने एक दिन पहले ही अपने पिता बनने की बात सभी से साझा की है.  उन्‍होंने ट्विटर पर बताया कि उन्‍होंने अपने बच्‍चों के नाम यश और रूही रखे हैं. करण जौहर सरोगेसी से पिता बने हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Karan Johar, करण जौहर, Kangana Ranaut, कंगना रनौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com