
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कंगना रनौत महिला और पीड़ित होने का फायदा उठाना बंद करें' : करण जौहर
करण जौहर के शो में आकर उन्हें काफी खरा-खरा सुना चुकी हैं कंगना रनौत
कंगना ने करण को कहा था मूवी माफिया
करण लंदर में एलएसई-एसयू इंडिया फॉरम के प्री इवेंट में फिल्म क्रिटिक अनुपमा चौपड़ा से बात कर रहे थे. ऐसे में करण ने खुल के अपनी बात रखी.
'She deserves all the national awards, but I'm done with Kangana playing the victim card...' @karanjohar #KaranJohar pic.twitter.com/85SyK1EZr0
— Neha Bhatt (@iAmNehaBhatt) March 5, 2017
बता दें कि कुछ हफ्तों पहले कंगना रनौत अपनी फिल्म 'रंगून' के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान के साथ करण जौहर के शो पर आईं. इस शो के दौरान कंगना ने करण को कई बार खरी-खरी सुनाई. कंगना ने करण जौहर से कहा, 'अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो आप उसमें आप बॉलीवुड के एक स्टीरियोटिपिकल बड़े आदमी की भूमिका निभाएंगे जो बेहद घमंडी है और बाहरी लोगों के लिए पूरी तरह से असहिष्णु है, भाई-भतीजावाद का फ्लैग बियरर (ध्वजवाहक) है. हम उसे मूवी माफिया कह सकते हैं.'
इतना ही नहीं, कंगना ने कहा, कि मैं इसलिए सफल हूं क्योंकि कई लोगों ने मेरे हुनर पर भरोसा नहीं किया था और उनमें से एक आप भी हैं. हाल ही में ट्विटर पर एक चैट सेशल के दौरान भी करण ने अपनी बात साफ रखी. चैट सेशन के दौरान एक फैन ने जब करण से पूछा, "क्या कंगना की भाई-भतीजावाद वाली बात सही है?" इस पर करण जौहर ने कहा, "बिल्कुल भी नहीं. उन्होंने अपनी बात प्रभावी बनाने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बयान दिया. लेकिन यह मजेदार था...कंगना के लिए और शो के लिए भी."
बता दें कि करण जौहर ने एक दिन पहले ही अपने पिता बनने की बात सभी से साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के नाम यश और रूही रखे हैं. करण जौहर सरोगेसी से पिता बने हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं