
करन जौहर की फाइल फोटो
मुंबई:
बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक करन जौहर दूसरे फिल्मकारों को न्योता दे दिया है और तैयार हो गए हैं फिल्मों में अभिनय करने के लिए मगर ख़ास बात ये है कि वो खुद की फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगे यानी साफ़ है कि करण खुद पर दाव लगाने को तैयार नहीं हैं।
हम सब जानते हैं कि अनुराग कश्यप निर्देशित फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट में करन जौहर खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और जब हमने करन से पुछा कि क्या वो आगे भी अभिनय जारी रखेंगे तो उन्होंने कहा, 'अगर मुझे कोई अच्छा रोल मिलेगा तो मैं अभिनय करूंगा।' लेकिन जैसे ही करन से पुछा कि वो अपनी फ़िल्म में कोई अच्छी भूमिका करेंगे या नहीं तो करन ने हंसते हुए कहा, 'मैं अपने ऊपर पैसे नहीं लगाउंगा। अगर इंडस्ट्री के दूसरे फ़िल्मकार मुझपर पैसा लगाना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।'
अगर करण की मानें तो उन्होंने इस फ़िल्म के लिए केवल 11 रुपये लिए। इसमें कितनी सच्चाई है ये करण और अनुराग ही जानते हैं मगर करण ने इस किरदार को इसलिए निभाया क्योंकि खंबाटा की भूमिका ज़बरदस्त थी।
करण ने बताया, 'जब अनुराग कश्यप फ़िल्म की कहानी सुनाने आये थे तो मुझे लगा था कि शायद अनुराग मुझे बतौर निर्माता इस फ़िल्म से जोड़ना चाहते हैं। मुझे कहानी और किरदार अच्छे लगे तब अनुराग ने मुझे खंबाटा की भूमिका निभाने को कहा और मैं तैयार हो गया।' करण ने हंसते हुए कहा, 'मुझे इस फ़िल्म के लिए सिर्फ 11 रुपये मिले हैं।'
हम सब जानते हैं कि अनुराग कश्यप निर्देशित फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट में करन जौहर खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और जब हमने करन से पुछा कि क्या वो आगे भी अभिनय जारी रखेंगे तो उन्होंने कहा, 'अगर मुझे कोई अच्छा रोल मिलेगा तो मैं अभिनय करूंगा।' लेकिन जैसे ही करन से पुछा कि वो अपनी फ़िल्म में कोई अच्छी भूमिका करेंगे या नहीं तो करन ने हंसते हुए कहा, 'मैं अपने ऊपर पैसे नहीं लगाउंगा। अगर इंडस्ट्री के दूसरे फ़िल्मकार मुझपर पैसा लगाना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।'
अगर करण की मानें तो उन्होंने इस फ़िल्म के लिए केवल 11 रुपये लिए। इसमें कितनी सच्चाई है ये करण और अनुराग ही जानते हैं मगर करण ने इस किरदार को इसलिए निभाया क्योंकि खंबाटा की भूमिका ज़बरदस्त थी।
करण ने बताया, 'जब अनुराग कश्यप फ़िल्म की कहानी सुनाने आये थे तो मुझे लगा था कि शायद अनुराग मुझे बतौर निर्माता इस फ़िल्म से जोड़ना चाहते हैं। मुझे कहानी और किरदार अच्छे लगे तब अनुराग ने मुझे खंबाटा की भूमिका निभाने को कहा और मैं तैयार हो गया।' करण ने हंसते हुए कहा, 'मुझे इस फ़िल्म के लिए सिर्फ 11 रुपये मिले हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करन जौहर, अनुराग कश्यप, बॉलीवुड, बॉम्बे वेलवेट, Karan Johar, Anurag Kashyap, Karan Johar Bombay Velvet, Bollywood