विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

'अपने भीतर बैठे शैतान का अक्स दिखाती है फिल्म कपूर एंड सन्स'

'अपने भीतर बैठे शैतान का अक्स दिखाती है फिल्म कपूर एंड सन्स'
मुंबई: पाकिस्तान की अभिनेत्री महिरा खान ने बॉलीवुड फिल्म 'कपूर एंड सन्स' की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म लोगों पर एक प्रभाव छोड़ जाती है और अपने अंदर बैठे शैतान का सामना करने पर मजबूर करती है। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी हैं।

शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं माहिरा ने ट्वीट किया, 'शो समाप्त होने के बाद भी आपके जेहन में बनी रहती है 'कपूर एंड सन्स'। यह आपको आपके अंदर बैठे शैतान का अक्स दिखाती है।'
करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है। इस फिल्म में एक परिवार और उसमें रहनेवालों की आपसी दूरियों से जूझने की कहानी दर्शाई गई है।

इस फिल्म में फवाद के अवाला ऋषि कपूर, रजत कपूर, रत्ना पाठक शाह, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट भी हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, महिरा खान, बॉलीवुड, कपूर एंड सन्स, शैतान, फवाद खान, Kapoor And Sons, Mahira Khan, Demons, Bollywood, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com