विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2016

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल बने गीतकार, चाहते हैं उनका गाना गाएं अरिजीत

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल बने गीतकार, चाहते हैं उनका गाना गाएं अरिजीत
कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)
मुंबई: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल फिल्मों में बतौर गीतकार कदम रख रहे हैं। हिंदी फिल्म 'शोर गुल' के साथ वह फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में रचे बसे पॉलिटिल ड्रामा 'शुरू गुल' में पूर्व सूचना और तकनीक मंत्री कपिल सिब्बल ने 'तू ही तू 'नाम के गाने के बोल लिखे हैं लेकिन फिल्म के संगीत निर्देशक ललित पंडित की संगीत से नाखुश कपिल ने संगीतकार निलादरी कुमार को संगीत कंपोज़ करने को कहा है।

चाहते हैं कि गाना गाएं अरिजीत सिंह
यही नहीं कपिल चाहते हैं कि गाना अरिजीत सिंह की आवाज़ में हो। फिल्म के निर्देशक जीतेन्द्र तिवारी के मुताबिक़, 'हम फिल्म में एक क़व्वाली चाहते थे जिसके लिए कपिल जी ने तू ही तू गाने के बोल लिखे पर उनको ललित जी की धुन क़व्वाली के लिए नहीं जंची और उन्होंने इस गाने की धुन बनने के लिए नीलाद्रि के नाम का जिक्र किया।' फिल्म में इस गाने का नाम अब तेरे बिना है और इसमें टर्की की सुपर मॉडल सुहा गेज़न नज़र आएंगी। फिल्म शोरगुल में जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा और संजय सूरी में रोल में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल सिब्बल, बॉलीवुड, फिल्म शोर गुल, अरिजीत सिंह, Kapil Sibal, Film Shor Gul, Arijit Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com