
लोकप्रिय टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े-बड़े सितारों की मेजबानी कर चुके स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा अब यशराज बैनर की थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म 'बैंक-चोर' से अभिनेता के तौर पर रुपहले पर्दे पर पदार्पण करने जा रहे हैं।
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से पहले टीवी शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' और फिर 'कॉमेडी सर्कस' के जरिये घर-घर में जाना-पहचाना नाम बने कपिल शर्मा ने अब तीन फिल्मों और प्रतिभा प्रबंधन के लिए यशराज फिल्म्स के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। उल्लेखनीय है कि इसी स्टूडियो की युवा शाखा वाई-फिल्म्स ने पिछले साल 'मेरे डैड की मारुति' जैसी फिल्म बनाई थी।
कपिल शर्मा ने एक वक्तव्य में कहा, ''यह सम्मान है और वाईआरएफ परिवार का हिस्सा बनना मेरा सपना था और उनकी यूथ फिल्म्स स्टूडियो वाई-फिल्म्स से मेरा पदार्पण होगा... इसकी ('बैंक-चोर' की) पटकथा इसका सबसे आकर्षक पहलू है, क्योंकि यह ऐसी भूमिका से बिल्कुल अलग है, जिसमें किसी कॉमेडियन की कल्पना की जा सकती है, या जिस तरह लोग मुझे टाइपकास्ट कर सकते थे...''
कपिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने किरदार पर पहले ही काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें वह अलग अवतार में दिखेंगे। उन्होंने कहा, ''मैंने हमेशा थ्रिलर को पसंद किया और देखा, और यह एक थ्रिलर-कॉमेडी है, इसलिए और बेहतर है... मैंने कॉमेडी से पहले वर्षों तक गंभीर थिएटर भी किया है... आखिरकार वाईआरएफ के विज़न के साथ 12 साल बाद एक बार फिर ऐसा करूंगा और इस पटकथा में कॉमेडी के लिए बराबर गुंजाइश है...''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं