मुंबई:
कॉमेडियन कपिल शर्मा अब कुछ दिन के लिए अपने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में नजर नहीं आएंगे। कपिल का स्वास्थ्य खराब है और वह अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से कुछ दिन की छुट्टी ले रहे हैं।
चौंतीस वर्षीय कपिल ने इस शो का आखिरी एपिसोड बॉलीवुड कलाकार सलमान खान के साथ शूट किया। फिल्मी हस्तियों के बीच कपिल का शो काफी चर्चित और लोकप्रिय है, क्योंकि वे अपनी फिल्में प्रमोट करने के लिए इस कार्यक्रम में आते रहे हैं।
कपिल ने ट्वीट किया, 'हैलो दोस्तों, उम्मीद है सब ठीक होगा, लेकिन मैं ठीक नहीं हूं। मुझे आराम की सलाह दी गई है। शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग सलमान खान के साथ की।'
चौंतीस वर्षीय कपिल ने इस शो का आखिरी एपिसोड बॉलीवुड कलाकार सलमान खान के साथ शूट किया। फिल्मी हस्तियों के बीच कपिल का शो काफी चर्चित और लोकप्रिय है, क्योंकि वे अपनी फिल्में प्रमोट करने के लिए इस कार्यक्रम में आते रहे हैं।
कपिल ने ट्वीट किया, 'हैलो दोस्तों, उम्मीद है सब ठीक होगा, लेकिन मैं ठीक नहीं हूं। मुझे आराम की सलाह दी गई है। शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग सलमान खान के साथ की।'
Hello friends. Hope All well .. But m not well.. advised for bed rest... Shooting last episode with @BeingSalmanKhan coming back soon :)
— KAPIL (@KapilSharmaK9) July 1, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉमेडियन, कपिल शर्मा, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, सलमान खान, Kapil Sharma, Comedy Nights With Kapil, Salman Khan, Comedy