विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

क्या आपने देखा कपिल शर्मा का नया अवतार? और यह फनी बिलकुल नहीं है

क्या आपने देखा कपिल शर्मा का नया अवतार? और यह फनी बिलकुल नहीं है
कपिल शर्मा ने अपनी नई फिल्म के लिए बनाई बॉडी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बॉडी बनाने में बिता रहे हैं. इसके लिए वह तड़के उठ जाते हैं और एक्सरसाइज करते हैं. कपिल के सहकलाकार सुनील ग्रोवर ने उनकी एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह डंबल उठाए नजर आ रहे हैं और उनके डोले भी नजर आ रहे हैं.

फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा, 'यह फनी नहीं है डूड.'
 
दरअसल कपिल शर्मा अपनी दूसरी फिल्म में व्यस्त हैं. फिल्म उनके दोस्त राजीव ढींगरा के निर्देशन में बन रही है और उन्होंने कपिल को वजन कम करने के लिए कहा है इसलिए इन दिनों वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं. कपिल के ट्वीट्स से पता चलता है कि वह पंजाब की चिलचिलाती ठंड में भी सुबह-सुबह उठकर वर्कआउट करते हैं.
 
 
 
 
कपिल शर्मा की पहली फिल्म 'किस किससे प्यार करूं' थी, इस कॉमिक फिल्म में उन्होंने तीन पत्नियों और एक गर्लफ्रेंड के बीच फंसे बिजनेसमैन की भूमिका निभाई थी. कहा जा रहा है कि उनकी दूसरी फिल्म एक पीरियड कॉमेडी होगी जिसका नाम संभवत: 'फिरंग' होगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com