कपिल शर्मा ने अपनी नई फिल्म के लिए बनाई बॉडी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बॉडी बनाने में बिता रहे हैं. इसके लिए वह तड़के उठ जाते हैं और एक्सरसाइज करते हैं. कपिल के सहकलाकार सुनील ग्रोवर ने उनकी एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह डंबल उठाए नजर आ रहे हैं और उनके डोले भी नजर आ रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा, 'यह फनी नहीं है डूड.'
दरअसल कपिल शर्मा अपनी दूसरी फिल्म में व्यस्त हैं. फिल्म उनके दोस्त राजीव ढींगरा के निर्देशन में बन रही है और उन्होंने कपिल को वजन कम करने के लिए कहा है इसलिए इन दिनों वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं. कपिल के ट्वीट्स से पता चलता है कि वह पंजाब की चिलचिलाती ठंड में भी सुबह-सुबह उठकर वर्कआउट करते हैं.
कपिल शर्मा की पहली फिल्म 'किस किससे प्यार करूं' थी, इस कॉमिक फिल्म में उन्होंने तीन पत्नियों और एक गर्लफ्रेंड के बीच फंसे बिजनेसमैन की भूमिका निभाई थी. कहा जा रहा है कि उनकी दूसरी फिल्म एक पीरियड कॉमेडी होगी जिसका नाम संभवत: 'फिरंग' होगा.
फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा, 'यह फनी नहीं है डूड.'
This is not funny dude. @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/WL5QFslPUd
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) December 29, 2016
दरअसल कपिल शर्मा अपनी दूसरी फिल्म में व्यस्त हैं. फिल्म उनके दोस्त राजीव ढींगरा के निर्देशन में बन रही है और उन्होंने कपिल को वजन कम करने के लिए कहा है इसलिए इन दिनों वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं. कपिल के ट्वीट्स से पता चलता है कि वह पंजाब की चिलचिलाती ठंड में भी सुबह-सुबह उठकर वर्कआउट करते हैं.
Good morning everybody.. day starts with workout n yoga.. lots of love to all of u pic.twitter.com/6uSgol9I7E
— KAPIL (@KapilSharmaK9) December 19, 2016
director @dhingra_rajiv asked me to loose weight n I asked him the same.so he is also on board.hahaha.. tit for tat pic.twitter.com/uUBgearqwB
— KAPIL (@KapilSharmaK9) December 10, 2016
Time to work out in this crazy fog n chilled breeze .. but m enjoying .. love the weather pic.twitter.com/nzKi1oULLU
— KAPIL (@KapilSharmaK9) December 10, 2016
Winters.. Punjab.. beautiful weather.. new journey.. morning shoot.. need ur blessings.. love u all pic.twitter.com/GSiVFHzQJr
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 27, 2016
कपिल शर्मा की पहली फिल्म 'किस किससे प्यार करूं' थी, इस कॉमिक फिल्म में उन्होंने तीन पत्नियों और एक गर्लफ्रेंड के बीच फंसे बिजनेसमैन की भूमिका निभाई थी. कहा जा रहा है कि उनकी दूसरी फिल्म एक पीरियड कॉमेडी होगी जिसका नाम संभवत: 'फिरंग' होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं