
चंदन प्रभाकर और सुनील ग्रोवर के साथ कपिल शर्मा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल शर्मा को दूसरी बार कैंसल करनी पड़ी अपने शो की शूटिंग
शुक्रवार रात अपनी नई टीम के साथ शूट कर रहे थे कपिल
इंडियन आइडन में मशहूर गुलाटी के रूप में दिखेंगे सुनील ग्रोवर
अब खबर आ रही है कि शो की शूटिंग एक बार फिर कैंसल कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 मार्च की रात कपिल शर्मा ने कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और टीम के नए सदस्यों के साथ शो की शूटिंग शुरू की, लेकिन नई टीम के साथ तालमेल में कमी और खराब कॉमिक टाइमिंग के चलते दस मिनट तक कोशिश करने के बाद भी वह दर्शकों को हंसाने में सफल नहीं हो सके और उन्हें शूटिंग रद्द करनी पड़ी.
दूसरी तरफ सुनील ग्रोवर सोनी के ही इंडियन आइडल में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे, उन्होंने इस एपिसोड की शूटिंग भी शुरू कर दी है. कपिल शर्मा को शो में नए कॉमेडियंस की एंट्री से भी खास फायदा नहीं मिल रहा है. पिछले सप्ताह प्रसारित किए गए दोनों एपिसोड दर्शकों को पसंद नहीं आए. यू-ट्यूब पर इन एपिसोड्स की व्यूवरशिप में काफी गिरावट देखी गई वहीं बड़ी संख्या में दर्शकों ने इन एपिसोडों को नापसंद भी किया.
यह है पूरा मामला, करीब 15 दिन पहले कपिल और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया में लाइव शो करने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट से भारत वापस लौट रही थी. फ्लाइट में कपिल ने काफी ज्यादा शराब पी ली थी. टीम के सदस्यों ने कपिल से पहले खाना शुरू कर दिया जिससे कपिल को गुस्सा आ गया और वह टीम के सदस्यों के साथ बदसलूकी करने लगे. जब सुनील ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो कपिल ने उन पर अपना जूता फेंक दिया और उन्हें काफी बुरा भला भी कहा था. मीडिया में खबर आने के बाद कपिल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरी घटना को अपना घरेलु मामला बताया, उन्हें ट्विटर पर सुनील से माफी भी मांगी पर सुनील ने जवाब में उन्हें लोगों का सम्मान करने की नसीहत दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं