विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

बी-ग्रेड फिल्में भी कर चुकी हैं बॉलीवुड की 'क्वीन', कहा- 'मैं सिर्फ काम करते रहना चाहती हूं'

बी-ग्रेड फिल्में भी कर चुकी हैं बॉलीवुड की 'क्वीन', कहा- 'मैं सिर्फ काम करते रहना चाहती हूं'
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एक के बाद एक सफल फिल्में देकर सिने जगत में अपना मुकाम बनाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि सफलता से वह किसी तरह के दबाव में नहीं आतीं. उनका यह भी कहना है कि वह बॉलीवुड की शायद एकमात्र शीर्ष अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बी-ग्रेड फिल्में भी की हैं. बकौल कंगना, वह फिल्मों का चुनाव यह सोचकर नहीं करतीं कि फिल्म सफल होगी या नहीं, बल्कि वह सिर्फ काम करते रहना चाहती हैं.
 

मैं खुद पर इस तरह का दबाव नहीं डालती...
बॉलीवुड की 'क्वीन' ने कहा, 'मैंने अपने लिए ऐसा कोई मानक नहीं तय किया है कि मुझे यह काम करना है या मुझे यहां जाना है. मैं खुद पर इस तरह का दबाव नहीं डालती. मैं बस अपना काम करते रहना चाहती हूं, आगे बढ़ते रहना चाहती हूं और यही बात मैंने खुद से कही है. मुझे लगता है कि मैं शायद बॉलीवुड की एकमात्र शीर्ष अभिनेत्री हूं, जिसने बी-ग्रेड फिल्में भी की हैं.'
 

अपने दम पर बनाया है अपना मुकाम
मनाली के पास एक गांव से ताल्लुक रखने वाली कंगना ने बॉलीवुड में अपने दम पर अपना मुकाम बनाया है. फिल्म जगत में आने से पहले उनका कोई सिनेमाई ताल्लुकात नहीं रहा है. उन्होंने 'गैंगस्टर', 'वो लम्हे', 'तनु वेड्स मनु', 'फैशन', 'क्वीन' जैसी फिल्मों से अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई.
 

‘सिमरन’ की शूटिंग के दौरान कंगना घायल
कंगना फिलहाल अमेरिका के अटलांटा में हंसल मेहता की फिल्म 'सिमरन' की शूटिंग कर रहीं हैं, जहां शूटिंग के दौरान मामूली रूप से घायल हो गईं. सूत्रों के अनुसार कल अटलांटा में फिल्म की शूटिंग के दौरान 29 साल की अभिनेत्री के साथ एक मामूली हादसा हो गया. इसमें उनकी भौंहों के पास हल्का सा कट गया.
 

अब ठीक हैं कंगना...
कंगना के करीबी सूत्रों ने एक बयान में कहा, ‘फिल्म के एक दृश्य की शूटिंग करते हुए वह मामूली रूप से जख्मी हो गईं. उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई, खुशकिस्मती से उनकी भौंहों के नीचे हल्का जख्म हुआ, लेकिन वह अब ठीक हैं और दोबारा शूटिंग शुरू कर देंगी.’ हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही ‘सिमरन’ में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री 30 साल की एक तलाकशुदा महिला प्रफुल्ल पटेल के किरदार में हैं.
 

‘रंगून’ में सैफ और शाहिद के साथ दिखेंगी
कंगना अब विशाल भारद्वाज की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘रंगून’ में सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ दिखेंगी. जिसमें वह एक 30 वर्षीया तलाकशुदा महिला की भूमिका में हैं. कंगना के मुताबिक, 'यह मायने यह मायने नहीं रखता कि आप कौन-सी फिल्म कर रहे हैं, बल्कि आप उन्हें किस तरह कर रहे हैं, यह मायने रखता है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बी-ग्रेड फिल्म, कंगना रनौत, फिल्म, सिमरन, कंगना घायल, शूटिंग के दौरान घायल, B-grade Movie, Kangana Ranaut, Film, Simran, Kangana Injured, Injured During Shooting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com