नई दिल्ली:
कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'क्वीन' के निर्देशन विकास बहल के खिलाफ लगे छेड़खानी के आरोप के बाद कहा है कि महिलाओं को अपनी बात जरूर रखनी चाहिए और किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. कंगना मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद थीं, जहां उनसे विकास बहल पर लगे आरोप के बारे में पूछा गया था. इस माह की शुरुआत में आई कुछ खबरों के मुताबिक, बहल के सह स्वामित्व वाली निर्माण कंपनी फैंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक महिला ने उन पर यह आरोप लगाया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार कंगना ने इस विषय पर पूछे गए सवालों पर कहा, 'यह एक बेहद गंभीर मुद्दा है. मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि जो भी महिला इस तरह की स्थिति का सामना करती है, उसके लिए इस बारे में सामने आकर बोलना बहुत साहसिक काम है.'
कंगना रनौत को विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म 'क्वीन' से काफी शोहरत मिली थी. कंगना ने कहा, 'अगर महिलाएं इस तरह की स्थिति का सामना करती हैं तो उन्हें इस बारे में बात करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उन्हें उनके परिवार, परिवेश और सहकर्मियों द्वारा शर्मिदगी का अहसास नहीं कराना चाहिए. इस मुद्दे पर अधिक से अधिक महिलाओं को अपनी बात रखनी चाहिए, तभी जागरूकता आएगी.'
हालांकि कंगना ने हर पक्ष की बात जानने पर भी जोर दिया. कंगना ने कहा, 'कहानी का दूसरा पक्ष भी होगा. अधिकारी और प्रशासन तय करेंगे कि सही क्या है? लेकिन लोगों को अपनी बात जरूर रखनी चाहिए, चाहे वे सही हों या गलत.' याद दिला दें कि विकास बहल पर उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस की एक महिला कर्मचारी ने गोवा में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. खबरें हैं कि इस आरोप के बाद विकास को उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस 'फैंटम फिल्म्स' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. विकास बहल डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मांटेना के साथ प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स के मालिक हैं. हालांकि बहल ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
कंगना रनौत को विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म 'क्वीन' से काफी शोहरत मिली थी. कंगना ने कहा, 'अगर महिलाएं इस तरह की स्थिति का सामना करती हैं तो उन्हें इस बारे में बात करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उन्हें उनके परिवार, परिवेश और सहकर्मियों द्वारा शर्मिदगी का अहसास नहीं कराना चाहिए. इस मुद्दे पर अधिक से अधिक महिलाओं को अपनी बात रखनी चाहिए, तभी जागरूकता आएगी.'
हालांकि कंगना ने हर पक्ष की बात जानने पर भी जोर दिया. कंगना ने कहा, 'कहानी का दूसरा पक्ष भी होगा. अधिकारी और प्रशासन तय करेंगे कि सही क्या है? लेकिन लोगों को अपनी बात जरूर रखनी चाहिए, चाहे वे सही हों या गलत.' याद दिला दें कि विकास बहल पर उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस की एक महिला कर्मचारी ने गोवा में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. खबरें हैं कि इस आरोप के बाद विकास को उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस 'फैंटम फिल्म्स' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. विकास बहल डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मांटेना के साथ प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स के मालिक हैं. हालांकि बहल ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं