विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना को शूटिंग के पहले ही दिन किसने कहा गैरजिम्मेदार

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना को शूटिंग के पहले ही दिन किसने कहा गैरजिम्मेदार
कंगना रानावत
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रानावत पिछली कुछ फिल्मों की सफलता के बाद से इन दिनों बुलंदियों पर हैं, लेकिन फिल्म जगत में उनका प्रवेश इतना आसान नहीं था। शूटिंग के पहले ही दिन किसी ने उन्हें गैरजिम्मेदार करार दिया था। एक रेडियो स्टेशन पर प्रचार के दौरान कंगना ने बॉलीवुड के शुरुआती दिनों को याद किया।

अपने पहले दिन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'सियोल में 'गैंगस्टर' की शूटिंग का पहला दिन रोमांचक था। यह एक अजीब दिन था। अनुराग एक व्यापक शॉट ले रहे थे और मुझे एक स्थान से चलने के लिए कह रहे थे। मैं चली और फ्रेम के बाहर चली गई और मैं चलती रही।'

'उसके बाद उन्होंने सेट बदला और डांटना शुरू कर दिया। मैंने सोचा कि किसी ने मुझे रोका क्यों नहीं। फिर शूटिंग दल का सदस्य मेरे पीछे आया और मैं वापस अपने स्थान पर आई।'

'मुझे बहुत सुनना पड़ा, उन्होंने मुझे गैरजिम्मेदार कहा और जब मैं गुस्सा हो गई तो इमरान हाशमी मुझे मनाने आए।' कंगना ने 'कट्टी-बट्टी' के लिए सलमान द्वारा मनाने की बात का भी खंडन किया।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता की आगामी फिल्म 'कट्टी बट्टी' पांच साल के रिश्ते को तोड़ने की कहानी है। यह फिल्म निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ राय कपूर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानावत, फिल्म, शूटिंग, रेडियो स्टेशन, बॉलीवुड, क्वीन, Kangana Ranaut, Shooting, Irresponsible, Film, Queen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com