
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म 'काबिल' का दूसरा ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया. ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक के खूबसूरत डायलॉग के साथ होती है. ट्रेलर में यामी और ऋतिक की कमेस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है. ट्रेलर में दमदार डायलॉग भी हैं.
इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है और फिल्म में ऋतिक के अलावा यामी गौतम और रोनित रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'काबिल' में संगीत राजेश रोशन ने दिया है. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को शाहरुख की 'रईस' के साथ रिलीज होगी.
राकेश रोशन ने 'काबिल' का दूसरा ट्रेलर ट्वीट किया.
'काबिल' का एक गाना 'सारा जमाना' अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है. इस गाने में उर्वशी ने शानदार डांस प्रदर्शन किया है.
वहीं, इस गाने के लिए ऋतिक ने अपने चाचा राजेश रोशन को धन्यवाद दिया था. उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट कर बताया कि सालों पहले उनके चाचा ने इस गाने को रिकॉर्ड किया था. ऋतिक ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, 'सालों पहले जब मेरे चाचा ने ये गाना रिकॉर्ड किया था तब उन्होंने मुझसे इसकी ताल चुनने के लिए कहा था. चाचा आपके सबसे बड़े फैन की तरफ से ये गाना आपको समर्पित है. इस गाने कि लिए धन्यवाद.'
बता दें, 42 साल के ऋतिक और 27 वर्षिय यामी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में यामी ने बताया था, 'ऋतिक बेहद प्रेरणादायक हैं. उनके साथ काम करके उनसे प्रेरित हुए बिना कोई नहीं रह सकता. अब मुझे पता है कि सुपरस्टार कैसे बनते हैं. वह अपने काम में जरा सी भी लापरवाही पसंद नहीं करते.'
अब देखिए फिल्म 'काबिल' का दूसरा ट्रेलर-
इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है और फिल्म में ऋतिक के अलावा यामी गौतम और रोनित रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'काबिल' में संगीत राजेश रोशन ने दिया है. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को शाहरुख की 'रईस' के साथ रिलीज होगी.
राकेश रोशन ने 'काबिल' का दूसरा ट्रेलर ट्वीट किया.
Dark was Rohan's world. But it was the others who never saw him coming! See #KaabilTrailer2 out now:https://t.co/5wOiu6itAY pic.twitter.com/o7vHhOGMdu
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) December 20, 2016
'काबिल' का एक गाना 'सारा जमाना' अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है. इस गाने में उर्वशी ने शानदार डांस प्रदर्शन किया है.
वहीं, इस गाने के लिए ऋतिक ने अपने चाचा राजेश रोशन को धन्यवाद दिया था. उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट कर बताया कि सालों पहले उनके चाचा ने इस गाने को रिकॉर्ड किया था. ऋतिक ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, 'सालों पहले जब मेरे चाचा ने ये गाना रिकॉर्ड किया था तब उन्होंने मुझसे इसकी ताल चुनने के लिए कहा था. चाचा आपके सबसे बड़े फैन की तरफ से ये गाना आपको समर्पित है. इस गाने कि लिए धन्यवाद.'
Decades ago when my chacha recorded this song, he asked me 2 choose d rythym. Dedicated 2 u chacha - from ur greatest fan!thank u 4 d music https://t.co/CFQYSZqM5t
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 13, 2016
बता दें, 42 साल के ऋतिक और 27 वर्षिय यामी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में यामी ने बताया था, 'ऋतिक बेहद प्रेरणादायक हैं. उनके साथ काम करके उनसे प्रेरित हुए बिना कोई नहीं रह सकता. अब मुझे पता है कि सुपरस्टार कैसे बनते हैं. वह अपने काम में जरा सी भी लापरवाही पसंद नहीं करते.'
अब देखिए फिल्म 'काबिल' का दूसरा ट्रेलर-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
काबिल ट्रेलर, काबिल नया ट्रेलर, ऋतिक रोशन, यामी गौतम, काबिल, जनवरी 25, Kaabil Trailer, Kaabil New Trailer, Hrithik Roshan, Kaabil, Kaabil January 25, Yami Gautam