नई दिल्ली:
सलमान खान अभिनीत फिल्म 'सुल्तान' यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म बनकर उभरी है. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म सात जुलाई को रिलीज हुई थी. यह फिल्म दुनियाभर में अब तक 500 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर चुकी है.
इस फिल्म में डायरेक्टर अली ने सलमान को रेसलर के किरदार में ढालने के लिए कड़ी मेहनत की थी, जो सफल रही. इस फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म कई सीन्स में VFX (विजुअल इफेक्ट्स) की मदद ली गई.
यशराज फिल्म्स द्वारा यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया गया, जिसे अब तक 7 लाख से अधिक बार देखा गया है.
इस वीडियो को देखकर साफ है कि कैसे स्पेशल इफेक्ट्स की मदद से फिल्म के एक-एक फ्रेम को खूबसूरत बनाया गया. सुल्तान के बरोली गांव के सीन से लेकर अखाड़े और रिंग तक के सीन्स में VFX का इस्तेमाल किया गया है.
फिलहाल, सलमान अभी अपनी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह रविवार को शूटिंग के सिलसिले में मनाली पहुंच गए हैं. फिल्म की शूटिंग नग्गार, रोहतांग दर्रा, लाहौल-स्पीति और सोलंग नुल्लाह में भी होगी. फिल्म यूनिट के सदस्य यहां चार सप्ताह तक रहेंगे. इससे पहले जुलाई में फिल्म की शूटिंग लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हुई थी.
आइए, अब देखतें हैं यशराज फिल्म्स द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो-
(इनपुट एजेंसियों से भी)
इस फिल्म में डायरेक्टर अली ने सलमान को रेसलर के किरदार में ढालने के लिए कड़ी मेहनत की थी, जो सफल रही. इस फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म कई सीन्स में VFX (विजुअल इफेक्ट्स) की मदद ली गई.
यशराज फिल्म्स द्वारा यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया गया, जिसे अब तक 7 लाख से अधिक बार देखा गया है.
इस वीडियो को देखकर साफ है कि कैसे स्पेशल इफेक्ट्स की मदद से फिल्म के एक-एक फ्रेम को खूबसूरत बनाया गया. सुल्तान के बरोली गांव के सीन से लेकर अखाड़े और रिंग तक के सीन्स में VFX का इस्तेमाल किया गया है.
फिलहाल, सलमान अभी अपनी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह रविवार को शूटिंग के सिलसिले में मनाली पहुंच गए हैं. फिल्म की शूटिंग नग्गार, रोहतांग दर्रा, लाहौल-स्पीति और सोलंग नुल्लाह में भी होगी. फिल्म यूनिट के सदस्य यहां चार सप्ताह तक रहेंगे. इससे पहले जुलाई में फिल्म की शूटिंग लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हुई थी.
आइए, अब देखतें हैं यशराज फिल्म्स द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो-
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, सुल्तान, मेकिंग, विजुअल इफेक्ट्स, वीएफएक्स, यशराज फिल्म्स, Salman Khan, Sultan, Making, Visual Effects, VFX, Yash Raj Films