'मिर्ज़या' की स्क्रीनिंग नें पिता बोनी कपूर के साथ नज़र आईं जाह्नवी कपूर.
नई दिल्ली:
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर 'मिर्ज़या' के प्रीमियर में अपने पापा बोनी कपूर के साथ पहुंची. खबरें हैं कि वह वरुण धवन के साथ फिल्म 'शिद्दत' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इस वजह से प्रीमियर के दौरान सभी की निगाहें उन पर जमी रहीं. बीज कलर के गाउन में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
'मिर्ज़या' में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और शबाना आज़्मी की भांजी सयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह दोनों की पहली फिल्म है. हर्षवर्धन और जाह्नवी चचेरे भाई-बहन हैं.
फिल्म की स्क्रीनिंग में बोनी कपूर के अलावा श्रीदेवी, अनिल कपूर, विशाल भारद्वाज, फराह खान और नीतू कपूर जैसे सितारों के साथ अनिल कपूर भी पहुंचे थे.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित 'मिर्ज़या' सात अक्टूबर को रिलीज़ होगी. फिल्म पंजाब की लोक कथाओं के नायक मिर्ज़ा साहेबान पर आधारित है.
'मिर्ज़या' में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और शबाना आज़्मी की भांजी सयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह दोनों की पहली फिल्म है. हर्षवर्धन और जाह्नवी चचेरे भाई-बहन हैं.
फिल्म की स्क्रीनिंग में बोनी कपूर के अलावा श्रीदेवी, अनिल कपूर, विशाल भारद्वाज, फराह खान और नीतू कपूर जैसे सितारों के साथ अनिल कपूर भी पहुंचे थे.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित 'मिर्ज़या' सात अक्टूबर को रिलीज़ होगी. फिल्म पंजाब की लोक कथाओं के नायक मिर्ज़ा साहेबान पर आधारित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिर्ज़या, मिर्जिया, हर्षवर्धन कपूर, सयामी खेर, जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी, अनिल कपूर, Mirzya, Harshvardhan Kapoor, Sayami Kher, Jahnavi Kapoor, Sridevi, Anil Kapoor