विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2012

शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं जेसिका बिएल

शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं जेसिका बिएल
लंदन: गायक जस्टिन टिम्बरलेक से सगाई कर चुकी अभिनेत्री जेसिका बिएल का कहना है कि वह इन दिनों अपनी शादी की योजना में बहुत व्यस्त हैं।

वेबसाइट शोबिज़स्पाई.कॉम के मुताबिक, टिम्बरलेक ने पिछले वर्ष क्रिसमस के मौके पर जेसिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था और दोनों इस वर्ष के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

वेबसाइट के मुताबिक 30-वर्षीय जेसिका ने कहा, "यह बहुत रोमांचक है, लेकिन इसके लिए समय निकालना कठिन है। यह लुत्फ उठाने का अच्छा समय है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jessica Biel, जेसिका बिएल, जस्टिन टिम्बरलेक, Justin Timberlake, Jessica Biel And Justin Timberlake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com