विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2013

को-स्टार को किस करने के दौरान डर गईं जेनिफर

को-स्टार को किस करने के दौरान डर गईं जेनिफर
लॉस एंजिलिस: 'वी आर द मिलर्स' फिल्म की शूटिंग के दौरान 20-वर्षीय सह-अभिनेता विल पौल्टर का चुंबन लेने का सीन जब आया, तो हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन काफी घबरा गई थीं।

खबरों के मुताबिक, 44-वर्षीय जेनिफर एनिस्टन ने बताया कि वह इस दृश्य को लेकर बहुत घबराई हुई थीं। उन्होंने कहा, यह काफी परेशान करने वाला था। वह बहुत छोटा...कम उम्र का है। मैंने सोचा कि यह सही नहीं है। हालांकि यह केवल एक चुंबन था।

इस फिल्म का निर्देशन रॉसन मार्शाल थुरबेर ने किया है। फिल्म में जेसन सुडैकिस और एम्मा रॉबर्ट्स भी नजर आने वाले हैं।


(चित्र परिचय : हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन की फाइल फोटो)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेनिफर एनिस्टन, वी आर द मिलर्स, एम्मा रॉबर्ट्स, Jennifer Aniston, We Are The Millers, Emma Roberts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com