विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2012

'रेस-2' में नकारात्मक भूमिका के लिए कड़ी मेहनत की : जैकलीन

'रेस-2' में नकारात्मक भूमिका के लिए कड़ी मेहनत की : जैकलीन
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने कहा कि अब तक 'रेस-2' उनके लिए सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण फिल्म रही है और इसमें उन्होंने बहुत कठिन श्रम किया है।

जैकलीन ने साक्षात्कार में कहा, मेरे द्वारा निभाई गई यह सबसे नकारात्मक भूमिका है। इस तरह का अभिनय करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। मुझे हर दृश्य में इस सोच के साथ कड़ी मेहनत करनी थी कि चरित्र कोई गहरा राज छिपाए हुए है। हर चरित्र नकारात्मक है और यही इस फिल्म की खूबसूरती है।

उन्होंने कहा, यह अच्छा बदलाव है। यह बेहद चुनौतीपूर्ण था। आप को नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

'रेस-2' एवं अपनी पिछली फिल्म 'हाउसफुल-2' से तुलना करने पर जैकलीन ने कहा, 'हाउसफुल-2' में अभिनय करना पार्क में टहलने जैसा था। इसमें मजा आया। 'रेस-2' बहुत ही विशेष फिल्म है। इसमें आपको रिहर्सल करना ही होगा। इसलिए 'रेस-2' बहुत ही चुनौतीपूर्ण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jacqueline Fernandez, Race-2, रेस-2, जैकलीन फर्नाडीज, Bollywood, बॉलीवुड