
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि उन्हें जैकी श्रॉफ के साथ नृत्य करने में कठिनाई पेश आती थी।
एक सूत्र के मुताबिक रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा-5' के आखिरी मुकाबले की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्देशक करन जौहर ने माधुरी और विशेष अतिथि के रूप में आईं अभिनेत्री श्रीदेवी से कुछ सवाल पूछा।
करन ने माधुरी से पूछा कि उनके लिए संजय दत्त, अनिल कपूर, जैकी श्राफ और सनी देओल में से किसके साथ नृत्य करना कठिन था।
माधुरी ने जैकी का नाम लेते हुए कहा, मैं जैकी का नाम लूंगी इसलिए नहीं कि उन्हें नृत्य करना नहीं आता। इसलिए कि मैं उनकी आंखों में नहीं देख सकती थी। मैं जब भी कोशिश करती थी उन्हें देखकर शरमा जाती थी। यहां तक कि 'राम लखन' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और मुझे 'ओ राम जी' गाना था मैं उन्हें देखकर शरमा जाती थी।
एक सूत्र के मुताबिक रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा-5' के आखिरी मुकाबले की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्देशक करन जौहर ने माधुरी और विशेष अतिथि के रूप में आईं अभिनेत्री श्रीदेवी से कुछ सवाल पूछा।
करन ने माधुरी से पूछा कि उनके लिए संजय दत्त, अनिल कपूर, जैकी श्राफ और सनी देओल में से किसके साथ नृत्य करना कठिन था।
माधुरी ने जैकी का नाम लेते हुए कहा, मैं जैकी का नाम लूंगी इसलिए नहीं कि उन्हें नृत्य करना नहीं आता। इसलिए कि मैं उनकी आंखों में नहीं देख सकती थी। मैं जब भी कोशिश करती थी उन्हें देखकर शरमा जाती थी। यहां तक कि 'राम लखन' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और मुझे 'ओ राम जी' गाना था मैं उन्हें देखकर शरमा जाती थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Madhuri Dixit, Jackie Shroff, Madhuri On Jackie Shroff, Bollywood News, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, जैकी श्रॉफ पर माधुरी