
जैकी चैन अपनी फिल्म 'कुंग फू योगा' के प्रमोशन के लिए आए हैं भारत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड फिल्मों के गानों और डांस के दीवाने हैं जैकी चैन
अपनी फिल्म 'कुंग फू योगा' के प्रमोशन के लिए आए हुए हैं भारत
इस फिल्म में जैकी चैन के साथ नजर आएंगे सोनू सूद और दिशा पटानी
बता दें कि इस फिल्म में जैकी ने एक बॉलीवुड डांस किया है जिसमें वह इंडियन स्टाइल में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस गानें को कॉरियोग्राफर फराह खान ने कॉरियोग्राफ किया है. जैकी चैन कहते हैं कि पहले चीनी और बॉलीवुड फिल्मों में एक्शन और डांस ज्यादा अच्छे नहीं होते थे, लेकिन अब पैसे और तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है और लोगों को काफी अच्छे से सिखाया जा सकता है.

बता दें कि जैकी चैन पिछले 56 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं. फिल्म जगत में 56 साल से अधिक समय के करियर में 200 से अधिक फिल्में करने वाले जैकी चैन को पिछले साल ऑस्कर से सम्मानित किया गया था.
भारतीय लोगों के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए चेन (62) ने कहा, 'मुझे मालूम है कि भारत के लोग मुझे प्यार करते हैं और मैं भी उन्हें प्यार करता हूं. मैं यहां फिल्म निर्माण, चैरिटी, फिल्म महोत्सवों के सिलसिले में आात रहता हूं, क्योंकि मैं आप सबसे प्यार करता हूं.' उन्होंने कहा कि उन्होंने जिंदगी भर एक्शन किया है. मारधाड़ से भरपूर फिल्में की हैं और उन्हें एक्शन करने से डर भी लगता है, लेकिन अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए वह ऐसा करते हैं.
स्टेनली टोंग निर्देशित इस फिल्म में सोनू सूद, दिशा पटानी, आरिफ रहमान, मिया मुकी और अमायरा दस्तूर भी हैं. यह फिल्म चीन में 28 जनवरी और भारत में तीन फरवरी को रिलीज होगी.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Jackie Chan, Jackie Chan Kung Fu Yoga, Bollywood Dance, Jackie Chan Love Bollywood, जैकी चैन, कुंग फु योगा, कुंग फु योगा फराह खान