विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2017

शाहरुख खान ने आमिर खान से पब्लिकली पूछा, 'कब देख रहे हो जब हैरी मेट सेजल'

आमिर खान ने ट्वीट किया, ' शाहरुख, अनुष्‍का, इम्तियाज आपको कल रिलीज होने वाली फिल्‍म के लिए बहुत शुभकामनाएं. मुझे विश्‍वास है कि यह फिल्‍म कमाल करेगी. मेरी तरफ से प्‍यार.'

शाहरुख खान ने आमिर खान से पब्लिकली पूछा, 'कब देख रहे हो जब हैरी मेट सेजल'
इम्तियाज अली और शाहरुख खान 'जब हैरी मेट सेजल' में पहली बार साथ काम कर रहे हैं.
नई दिल्‍ली: शाहरुख खान अनुष्‍का शर्मा की जोड़ी लेकर आ रहे इम्तियाज अली की फिल्‍म 'जब हैरी मेट सेजल' आज रिलीज हो चुकी है. इस फिल्‍म के गाने पहले ही धूम मचा चुके हैं और इम्तियाज की लव स्‍टोरी में 'रोमांस के बादशाह' को देखने के लिए उनके फैन्‍स काफी बेकरार भी हैं. आज रिलीज हुई इस फिल्‍म के लिए शाहरुख, अनुष्‍का और निर्देशक इम्तियाज को काफी दुआएं मिल चुकी हैं, लेकिन एक तारीफ और दुआ ऐसी है जिसे पाकर शाहरुख खान भी काफी खुश हो गए हैं. दरअसल किंग खान की इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सीधे 'मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट' से तारीफ मिल गई है. जी हां, आमिर खान ने शाहरुख खान को उनकी इस फिल्‍म के लिए बधाई दी है और शाहरुख ने भी आमिर का शुक्रिया करने और आमिर की आने वाली फिल्‍म 'सीक्रेट सुपरस्‍टार' के लिए भी बधाई दे दी है. शाहरुख ने आमिर को अपनी फिल्‍म देखने के लिए न्‍योता भी दे दिया.

आमिर खान ने गुरुवार को ट्वीट पर लिखा, ' शाहरुख, अनुष्‍का, इम्तियाज आपको कल रिलीज होने वाली फिल्‍म के लिए बहुत शुभकामनाएं. मुझे विश्‍वास है कि यह फिल्‍म कमाल करेगी. मेरी तरफ से प्‍यार.'

यह भी पढ़ें:'''तारक मेहता...' की दया बेन को क्‍या प्रेग्‍नेंसी की वजह से छोड़ना पड़ेगा शो? जानिए सच

तो ऐसे में शाहरुख ने भी आमिर को शुक्रिया करने में देरी नहीं की और लिखा, 'यह बहुत ज्‍यादा है यार, और मैं पहले ही कह चुका हूं कि 'सीक्रेट सुपरस्‍टार' का ट्रेलर काफी मजेदार है. मुझे बताओ तुम कब 'जब हैरी मेट सेजल' देख सकते हो.'
 

यह भी पढ़ें: ''चंद्रलेखा' बनी जैकलीन फर्नांडीज का सुपर हॉट पोल डांस... बस देखते रह जाएंगे आप

सिर्फ आमिर ही नहीं, बॉलीवुड के कई सितारों ने शाहरुख को उनकी फिल्‍म के लिए बधाई दी है.
 




इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्‍म 'जब हैरी मेट सेजल' को उन्‍होंने ही लिखा है. यह पहली बार है जब इम्तियाज, अनुष्‍का और शाहरुख की जोड़ी को लेकर आ रहे हैं. इससे पहले इम्तियाज की लव स्‍टोरी फिल्‍में सुपरहिट रही हैं. इस फिल्‍म कें अनुष्‍का एक गुजराती लड़की और शाहरुख एक पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्‍म आज रिलीज हो चुकी है.

VIDEO: मुझे खुशी है कि मैं लव स्टोरी कर रहा हूं: शाहरुख़ खान



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com