विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

तो क्‍या सलमान खान के परिवार में आने वाला है कोई नया मेहमान?

तो क्‍या सलमान खान के परिवार में आने वाला है कोई नया मेहमान?
पति आयूष के साथ सलमान की बहन अर्पिता खान
मुंबई: ख़बर है कि सलमान ख़ान की बहन अर्पिता ख़ान मां बनने वाली हैं और ख़ान परिवार में ख़ुशी का माहौल है क्योंकि नया मेहमान आने वाला है इस परिवार में। हालांकि इस परिवार ने इस ख़बर की कोई पुष्टि नहीं की है मगर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
 


इस चर्चा और मीडिया में ख़बर आने के बाद अर्पिता के पिता सलीम ख़ान ने ट्वीट कर ये कहा है कि हमारा परिवार इस तरह की खबरें या बातें नहीं बताता है।
 

अगर ये ख़बर सही है तो सलमान ख़ान तीसरी बार मामा बनेंगे। अर्पिता से पहले सलमान की बहन अलविरा के 2 बच्चे हैं जो सलमान के भांजे हैं।
 

पिछले साल 18 नवंबर को अर्पिता की शादी हैदराबाद में बड़े ही धूम धाम से उनके ब्‍वॉय फ्रेंड आयुष शर्मा से हुई थी। उसके बाद मुम्बई में भी इनकी शादी का रिसेप्शन बहुत ही धूम धाम से हुआ था जिसमें बॉलीवुड के ढेरों सितारे शामिल हुए थे। अर्पिता की शादी भी बहुत सुर्ख़ियों में रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, अर्पिता खान, सलमान की बहन, सलीम खान, बॉलीवुड, Salman Khan, Arpita Khan, Arpita Khan Pregnant, Salman's Sister, Saleem Khan, Bollywood