बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान पंजाबी बोलते नज़र आएंगे क्योंकि उन्होंने फ़िल्म "किस्सा" में पंजाबी उबेर सिंह की भूमिका निभाई है। पंजाबी बोलने में इरफ़ान को शुरुआत में परेशानी हुई, मगर धीरे-धीरे उन्होंने इस भाषा को सीखा और जैसा की हम सब उनके अभिनय के बारे में जानते हैं यहां भी वो पूरी तरह पंजाबी नज़र आए हैं।
फ़िल्म के प्रचार के दौरान इरफ़ान ने हमसे बताया कि "शुरुआत में कठिनाई हो रही थी मगर धीरे-धीरे फ़िल्म में काम करते-करते पंजाबी सीखते रहे और फिर इस भाषा को बोलने में बहुत मज़ा आने लगा"।
फ़िल्म "किस्सा" एक इंडियन-जर्मन ड्रामा फ़िल्म है जिसके लेखक और निर्देशक हैं अनूप सिंह। इस फ़िल्म में इरफ़ान खान के साथ तिल्लोतमा शोम और टिस्का चोपड़ा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ये फ़िल्म 1947 के बंटवारे के बाद का कुछ किस्सा सुनाएगी।
फ़िल्म "किस्सा" 2013 टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई गई जहां नेटपैक अवार्ड फॉर वर्ल्ड और इंटरनेशनल एशियन के लिए पुरुस्कार मिले। भारत के सिनेमा घरों में ये फ़िल्म आने वाले शुक्रवार यानी 23 फरवरी को रिलीज़ हो रही है जिसके लिए इरफ़ान इन दिनों प्रचार में लगे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं