
फिल्म 'हेरा-फेरी 3' के निर्देशक नीरज वोरा को उम्मीद है कि इरफ़ान खान फिल्म में एक अहम किरदार निभा सकते हैं। इसके लिए फिल्म कि कहानी अभी लिखी जा रही है और उनके किरदार की लकीरें खींची जा रही हैं। अगर इरफ़ान इस फिल्म में आएंगे तो वह कॉमिक विलेन का रोल करेंगे। फिल्म के निर्देशक नीरज वोरा ने कहा है कि 'इरफ़ान के लिए ऐसा रोल लिखा जा रहा है, जो उन्हें सूट कर सके।'
दरअसल, पिछले दिनों खबरें आई थीं कि फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग 'हेरा फेरी 3' से इरफ़ान खान बाहर हो गए हैं और इरफ़ान कि जगह अभिषेक बच्चन फिल्म में अभिनय करेंगें। मगर इन ख़बरों को गलत बताते हुए नीरज वोरा ने कहा है कि 'इरफ़ान बहुत बड़े एक्टर हैं और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। इरफ़ान कि जगह अभिषेक नहीं आए हैं। अभिषेक का अलग रोल है। इरफ़ान से अब भी बातचीत चल रही है। उनसे फिल्म और उनके किरदार पर विचार हो रहा है कि किस तरह इरफ़ान के किरदार को गढ़ा जाए। मुझे उम्मीद है कि इरफ़ान इस फिल्म से जुड़ेंगे'।
नीरज ने यह भी कहा कि 'मैं उनके अभिनय का कायल हूं और उनका फेन भी हूं। दो साल से उनके साथ काम करने कि फिराक में हूं, मगर किन्हीं कारणों से मौका नहीं मिला, इसलिए इस बार कोशिश कि है इस फिल्म में मैं उनके साथ काम करूं'।
वैसे फिल्म 'हेरा-फेरी 3' मुहूर्त के बाद से ही इस तरह के विवादों में है। पहले खबर आई थी कि इरफ़ान खान को हटाकर अभिषेक बच्चन को फिल्म में लिया गया। उसके बाद खबर आई कि अक्षय कुमार ने 50 करोड़ रुपये फिल्म की फीस मांगी और निर्माता फिरोज नाडियाडवाला इतनी बड़ी रकम अक्षय कुमार को नहीं दे पाये इसलिए अक्षय ने 'हेरा-फेरी 3' में काम नहीं किया, जबकि पहली दोनों 'हेरा फेरी' में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं