इंदौर:
मध्यप्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर की सड़कों पर शुक्रवार को एक अनेाखा नजारा दिखा गया. यहां कैटरीना कैफ अपने सहयोगी अभिनेता सिद्धार्थ के साथ यातायात पुलिस के जवान रंजीत सिंह से डांस के टिप्स सीख रहे थे. इस मौके पर वहां मौजूद सैकड़ों प्रशंसकों ने भी ठुमके लगाए.
'बार-बार देखो' के प्रमोशन के लिए इंदौर में थे कैटरीना और सिद्धार्थ
कैटरीना और सिद्धार्थ अपनी आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर आए हुए थे. दोनों ही कलाकार हाईकोर्ट चौराहे पर जा पहुंचे, जहां यातायात पुलिस जवान रंजीत सिंह तैनात थे. रंजीत एक ऐसे जवान हैं जो नृत्य की मुद्राओं में इशारों से वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करते हैं.
यहां पहुंचकर कैटरीना और सिद्धार्थ ने रंजीत के वाहनों को लेकर किए जाने वाले इशारों के स्टेप सीखे और उनके साथ इन्हें दोहराया भी. इस मौके पर मौजूद सैकड़ों प्रशंसकों ने भी जमकर डांस किया. रंजीत ने बाद में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि दोनों ही कलाकारों ने उनके स्टेप को कई बार विभिन्न स्थानों पर देखा है और आज करीब से इसे देखने के लिए यहां आ पहुंचे. रंजीत के लिए यह सुखद क्षण थे.
रंजीत की पहचान 'सिंघम' के तौर पर है
यहां बताना लाजिमी होगा कि रंजीत की पहचान 'सिंघम' के तौर पर है. वह जहां भी तैनात होते हैं, वहां एक स्थान पर खड़े होकर वाहनों को केवल नियंत्रित नहीं करते, बल्कि पूरे समय सड़क पर अपने मुंह से सीटी बजाते हुए नृत्य-मुद्राओं का प्रदर्शन भी करते हैं. इससे वाहन चालकों का मनोरंजन भी हो जाता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
'बार-बार देखो' के प्रमोशन के लिए इंदौर में थे कैटरीना और सिद्धार्थ
कैटरीना और सिद्धार्थ अपनी आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर आए हुए थे. दोनों ही कलाकार हाईकोर्ट चौराहे पर जा पहुंचे, जहां यातायात पुलिस जवान रंजीत सिंह तैनात थे. रंजीत एक ऐसे जवान हैं जो नृत्य की मुद्राओं में इशारों से वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करते हैं.
रंजीत के वाहनों को लेकर किए जाने वाले इशारों के स्टेप सीखेMet Indores traffic police officer n saw his moves #RanjeetSingh doing #KalaChashma @BaarBaarDekho_ pic.twitter.com/kcvAxpZK1P
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) September 2, 2016
यहां पहुंचकर कैटरीना और सिद्धार्थ ने रंजीत के वाहनों को लेकर किए जाने वाले इशारों के स्टेप सीखे और उनके साथ इन्हें दोहराया भी. इस मौके पर मौजूद सैकड़ों प्रशंसकों ने भी जमकर डांस किया. रंजीत ने बाद में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि दोनों ही कलाकारों ने उनके स्टेप को कई बार विभिन्न स्थानों पर देखा है और आज करीब से इसे देखने के लिए यहां आ पहुंचे. रंजीत के लिए यह सुखद क्षण थे.
रंजीत की पहचान 'सिंघम' के तौर पर है
यहां बताना लाजिमी होगा कि रंजीत की पहचान 'सिंघम' के तौर पर है. वह जहां भी तैनात होते हैं, वहां एक स्थान पर खड़े होकर वाहनों को केवल नियंत्रित नहीं करते, बल्कि पूरे समय सड़क पर अपने मुंह से सीटी बजाते हुए नृत्य-मुद्राओं का प्रदर्शन भी करते हैं. इससे वाहन चालकों का मनोरंजन भी हो जाता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंदौर, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, यातायात पुलिस, रंजीत सिंह, डांस, Indore, Katrina Kaif, Siddharth Malhotra, Traffic Police, Ranjeet Singh, Dance