मुंबई:
देश की आजादी की 70वीं सालगिरह पर पूरे देश में जश्न का माहौल है, ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋषि कपूर, लता मंगेशकर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को आजादी के 70 साल पूरे होने के अवसर पर बधाई दी है.
स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर अमिताभ बच्चन ने लिखा, "जय हिंद, स्वतंत्रता दिवस की बधाई." वहीं, शाहरुख खान ने भी ट्विटर के जरिए सभी प्रसंशकों को आजादी के 70 साल पूरे होने की शुभकामनाएं दी.
आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा,फरहान अख्तर, वरुण धवन, सुनील शेट्टी, देशभक्ति के रंग में डूबे दिखाई दिए. इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी.
हर सच्चा नागरिक अपने देश से बहुत प्यार करता है. देश के प्रति भक्ति उसके रग-रग में बसी होती है. हमारे बॉलीवुड सितारे भी देश के प्रति आगाध प्रेम रखते हैं.
VIDEO: 'बरेली की बर्फी' टीम से खास मुलाकात. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर अमिताभ बच्चन ने लिखा, "जय हिंद, स्वतंत्रता दिवस की बधाई." वहीं, शाहरुख खान ने भी ट्विटर के जरिए सभी प्रसंशकों को आजादी के 70 साल पूरे होने की शुभकामनाएं दी.
T 2516 -जय हिंद ! स्वतंत्रता दिवस ! pic.twitter.com/zWqIpYd3ps
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2017
Happy Independence Day to all of us.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 14, 2017
And wishing my INDIA, the greatest, a very Happy 70th "Independence Day"! Let peace, brotherhood and love prevail. Vande Mataram! Jai Hind! pic.twitter.com/CRGnK9FmnQ
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 14, 2017
ये भी पढ़ें: वे 7 फिल्में, जो सिनेमाघर पर चिपकीं, तो उतरने का नाम नहीं लियाNamaskar.Swatantrata Diwas ki aap ko dher saari shubh kaamanaayein.https://t.co/msZmAvrD8k
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 14, 2017
आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा,फरहान अख्तर, वरुण धवन, सुनील शेट्टी, देशभक्ति के रंग में डूबे दिखाई दिए. इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी.
ये भी पढ़ें: दूरदर्शन के 7 शो, जिन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे आप
हर सच्चा नागरिक अपने देश से बहुत प्यार करता है. देश के प्रति भक्ति उसके रग-रग में बसी होती है. हमारे बॉलीवुड सितारे भी देश के प्रति आगाध प्रेम रखते हैं.
VIDEO: 'बरेली की बर्फी' टीम से खास मुलाकात. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं