विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2015

सनी लियोन की नज़र में कौन है सबसे हॉट बॉलीवुड हीरो...?

सनी लियोन की नज़र में कौन है सबसे हॉट बॉलीवुड हीरो...?
सनी लियोन (फाइल फोटो)
मुंबई: पोर्न फिल्मों की दुनिया छोड़ बॉलीवुड में अपने जलवे बिखेर रहीं सनी लियोन ने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को प्रेरित करने के लिए व्यायाम के तरीकों वाला अपना डीवीडी लॉन्च किया।
 

इस मौके पर यह सवाल उठना तो लाजमी था कि आखिर वह कौन-सा बॉलीवुड हीरो है, जिसका बदन सनी लियोन को पसंद है, और साथ ही यह भी उतना ही जरूरी प्रश्न हो जाता है कि आखिर सनी को किस हीरोइन का बदन खूबसूरत लगता है।
 

इसके जवाब में सनी लियोन ने कहा कि भारतीय फिल्म जगत में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा के बदन सबसे शानदार हैं। डीवीडी 'सुपर हॉट सनी मॉर्निंग्स' को लॉन्च करने के बाद लियोन ने कहा, "प्रियंका का बदन बहुत सुगठित है... मैं सोचती हूं, काश! मेरा बदन भी उनकी तरह होता..."
 

उन्होंने कहा, "पुरुष कलाकारों में ऋतिक रोशन का बदन बहुत सुगठित है... लगभग सभी अभिनेता और अभिनेत्रियां सुगठित शरीर चाहते हैं, वे कैमरे के सामने अच्छा दिखना चाहते हैं और इसके लिए वर्कआउट करने की जरूरत है..."
 

डीवीडी 'सुपर हॉट सनी मॉर्निंग्स' में बताया गया है कि जिम गए बगैर कैसे शरीर को सुगठित किया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, Sunny Leone, Hritik Roshan, Priyanka Chopra