विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2012

एक्टिंग के बारे में जरा देर से सोचा : इमरान हाशमी

एक्टिंग के बारे में जरा देर से सोचा : इमरान हाशमी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उन्हें खुद के अभिनय करने और इस पेशे को अपना करियर बनाने का अहसास उस वक्त हुआ जब उन्हें किसी ने इस बारे में सोचने पर मजबूर किया।
मुंबई: अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उन्हें खुद के अभिनय करने और इस पेशे को अपना करियर बनाने का अहसास उस वक्त हुआ जब उन्हें किसी ने इस बारे में सोचने पर मजबूर किया।

33 वर्षीय इमरान ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं समझता हूं कि मुझे थोड़ा देर से अहसास हुआ, वह भी उस वक्त जब मुझे किसी ने इस बारे में सोचने के लिए मजबूर किया। अंतत: मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं पेशे के तौर पर अपना सकता हूं।

इमरान ने कहा कि कला की ओर उनका हमेशा से झुकाव रहा है, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कभी नहीं सोचा था।

इमरान इस वक्त फिल्म 'घनचक्कर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह 'एक थी डायन' में भी नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Imran Hashmi, Bollywood, इमरान हाशमी, बॉलीवुड