विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2017

इलियाना डीक्रूज ने पूरी की फिल्‍म 'बादशाहों' की शूटिंग

इलियाना डीक्रूज ने पूरी की फिल्‍म 'बादशाहों' की शूटिंग
नई दिल्‍ली: इलियाना डीक्रूज ने अजय देवगन स्‍टारर फिल्‍म 'बादशाहो' की अपने हिस्‍से की शूटिंग खत्‍म भी कर ली है. इलियाना ने अपने को-स्‍टार अजय देवगन और फिल्‍म के बाकी कास्‍ट के साथ अपने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किए हैं. इलियाना ने इस फिल्‍म के सेट से कुछ फोटो पोस्‍ट किए हैं और लिखा, 'बादशाहो मेरे लिए काफी स्‍पेशल है. मैं विश्‍वास ही नहीं कर पा रही हूं कि इसकी मैंने शूटिंग पूरी कर ली है... इस फिल्‍म से जुड़े लोग खूबसूरत हैं और यह मेरे जीवन में एक अहम स्‍थान रखते हैं.' बता दें कि इस फिल्‍म में अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज के अलावा अमरान हाशमी, विद्युत जामवाल और ईशा गुप्‍ता भी नजर आने वाले हैं. यह एक थ्रिलर फिल्‍म है जो 70वें दशक की इमरजेंसी के दौरान की एक कहानी है. यह फिल्‍म इसी साल 1 सिंतबर को रिलीज होगी.
 

 
 

Every saint has a past... Every sinner has a future. @baadshaho. 1st September.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on


'बादशाहों' में एक्‍टर अजय देवनग और फिल्‍ममेकर मिलन लूथरिया की जोड़ी चौथी बार साथ निभाने वाली है. इससे पहले अजय देवगन, मिलन लूथरिया की फिल्‍म 'कच्‍चे धागे'(1999), 'चोरी चोरी' (2003) और 'वन्‍स अपोन ए टाइम इन मुंबई'(2010) में साथ काम कर चुके हैं. अजय देवगन की आखिरी फिल्‍म 'शिवाय' बॉक्‍स ऑफिस पर ज्‍यादा कुछ नहीं कर पाई. यह फिल्‍म अजय देवगन के प्रोडक्‍शन हाउस में बनी फिल्‍म थी जिसका निर्देशन भी खुद अजग देवगन ने ही किया था.

वहीं इलियाना डीक्रूज आखिरी बार 2016 में अक्षय कुमार की फिल्‍म 'रुस्‍तम' में नजर आई हैं. इलियाना इसके अलावा अनीस बाजमी की फिल्‍म 'मुबारकां' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म में इलियाना के अलावा अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और आथिया शेट्टी भी नजर आएंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ileana D'cruz Actress, इलियाना डीक्रूज, Ajay Devgan, अजय देवगन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com