विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2013

जब डेमी लोवाटो ने किया था खुदकुशी न करने का करार

जब डेमी लोवाटो ने किया था खुदकुशी न करने का करार
डेमी लोवाटो ने एक पत्रिका से बातचीत में बताया, "प्रधानाध्यापक ने मेरे माता-पिता को स्कूल बुलाया और उनके सामने मुझे एक पेपर पर हस्ताक्षर करने को कहा, जिसमें लिखा था, मैं अपनी जान नहीं लूंगी।"
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लॉस एंजिलिस: गायिका डेमी लोवाटो जब सात साल की थीं, उनसे स्कूल में आत्महत्या न करने के करार पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया था। लोवाटो का कहना है कि उनके प्रधानाध्यापक उनकी दिमागी हालत को लेकर फिक्रमंद रहते थे।

डेमी लोवाटो ने पत्रिका 'रोलिंग स्टोन' से बातचीत में बताया, "प्रधानाध्यापक ने मेरे माता-पिता को स्कूल बुलाया और उनके सामने मुझे एक पेपर पर हस्ताक्षर करने को कहा, जिसमें लिखा था, मैं अपनी जान नहीं लूंगी।"

वेबसाइट डेलीस्टार.को.यूके के अनुसार, डेमी लोवाटो मानती हैं कि वह अपनी नकारात्मक सोच और बातों से दूसरों को परेशानी में डाल दिया करती थीं। वह निजी जिंदगी में बहुत परेशान और अवसाद में रही हैं और कई महीने पुनर्वास केन्द्र में बिता चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेमी लोवाटो, खुदकुशी न करने का करार, Demi Lovato, No-suicide Pact
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com