विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2016

'एम.एस.धोनी' के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की : सुशांत सिंह राजपूत

'एम.एस.धोनी' के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की : सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'राब्ता' जल्द रिलीज़ होने वाली है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि भारत की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' की रिलीज के बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है. लेकिन वह कुछ पटकथाएं पढ़ रहे हैं. सुशांत ने कहा कि वह कुछ दिलचस्प पटकथाएं पढ़ रहे हैं और इससे लोगों को अवगत कराएंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने हाल में सचमुच कुछ दिलचस्प पटकथाएं पढ़ी हैं, लेकिन फिल्म 'एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' की रिलीज के बाद मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की है."

सुशांत की अगली फिल्म 'राब्ता' रिलीज होने वाली है, जिसमें वह कृति सैनन के साथ दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन दिनेश विजन ने किया है, जबकि सह निर्माण विजन तथा टी-सीरिज ने किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशांत सिंह राजपूत, एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, Sushant Singh Rajput, MS Dhoni, Rabta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com