विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2012

मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं : मिथुन

मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं : मिथुन
कोलकाता: बालीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है और उनकी एकमात्र इच्छा बंगाल के गौरव को बहाल करना है।

मिथुन दा ने कहा, ‘‘मैं एकबार फिर से स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है। हालांकि युवावस्था में मैं एकबार राजनीति के मैदान में उतर चुका हूं।’’ मिथुन ने कहा, ‘‘लेकिन क्योंकि मैं बंगाल से हूं इसलिये मैं युवा पीढ़ी का आह्वान करूंगा कि वे आगे आयें और हमारे अपने गौरव, अपने हित के लिये हमारे गौरव को बहाल करने हेतु काम करें। एक अभिनेता के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि लोगों और गरीबों के साथ खड़ा रहूं।’’ मिथुन दा को यहां पी सी चंद्र लाइफ टाइम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Political Ambitions, Mithun Chakravorty, राजनीतिक करियर, मिथुन चक्रवर्ती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com