बॉलीवुड तारिका काजोल का कहना है कि अगर आइटम गाना फिल्म की जरूरत है तो उन्हें इसे करने में कोई ऐतराज नहीं है।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        बॉलीवुड तारिका काजोल का कहना है कि अगर आइटम गाना फिल्म की जरूरत है तो उन्हें इसे करने में कोई ऐतराज नहीं है।
काजोल फिक्की फ्रेम्स, 2013 के तीसरे दिन गुरुवार को करन जौहर से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा, मुझे आइटम गाने और मनोरंजक फिल्में देखना पसंद है। अगर आइटम गाना फिल्म की जरूरत है और यह कहानी को आगे ले जाता है तो मुझे आइटम गाना करने में कोई परेशानी नहीं है।
काजोल का यह भी कहना है कि उन्हें और उनके बच्चों का आइटम गाना देखना पसंद नहीं है।
करन ने काजोल को शर्मीली अभिनेत्री बताया। करन के इस सवाल पर कि क्या वह 'दि डर्टी पिक्चर' करेंगी, काजोल ने संक्षिप्त-सा जवाब दिया 'नहीं'। इसका कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह ऐसा किरदार नहीं कर सकतीं।
उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्मों में वापसी लायक कोई पटकथा नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अच्छी पटकथाओं की कमी है। उन्होंने कहा, मुझे पढ़ने का बचपन से ही शौक है और मैंने बहुत पढ़ा है इसलिए पटकथा ऐसी होनी चाहिए जो मेरी पढ़ाई से मेल खाती हो।
                                                                        
                                    
                                काजोल फिक्की फ्रेम्स, 2013 के तीसरे दिन गुरुवार को करन जौहर से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा, मुझे आइटम गाने और मनोरंजक फिल्में देखना पसंद है। अगर आइटम गाना फिल्म की जरूरत है और यह कहानी को आगे ले जाता है तो मुझे आइटम गाना करने में कोई परेशानी नहीं है।
काजोल का यह भी कहना है कि उन्हें और उनके बच्चों का आइटम गाना देखना पसंद नहीं है।
करन ने काजोल को शर्मीली अभिनेत्री बताया। करन के इस सवाल पर कि क्या वह 'दि डर्टी पिक्चर' करेंगी, काजोल ने संक्षिप्त-सा जवाब दिया 'नहीं'। इसका कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह ऐसा किरदार नहीं कर सकतीं।
उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्मों में वापसी लायक कोई पटकथा नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अच्छी पटकथाओं की कमी है। उन्होंने कहा, मुझे पढ़ने का बचपन से ही शौक है और मैंने बहुत पढ़ा है इसलिए पटकथा ऐसी होनी चाहिए जो मेरी पढ़ाई से मेल खाती हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं