विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

मैं बॉलीवुड की चूहा दौड़ में शामिल नहीं होना चाहती : विद्या बालन

मैं बॉलीवुड की चूहा दौड़ में शामिल नहीं होना चाहती : विद्या बालन
विद्या बालन की फिल्म 'कहानी 2' इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है.
मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह कभी भी प्रसिद्धि और बॉक्स ऑफिस की बॉलीवुड चूहा दौड़ में शामिल नहीं होना चाहती, लेकिन निश्चित रूप से वह चाहती हैं कि उनकी आगामी फिल्म ‘‘कहानी 2’’ अच्छा प्रदर्शन करे.

जब उनसे ‘‘कहानी 2’’ में उनका कैरियर दांव पर होने के बारे में पूछा गया तो विद्या ने बताया कि ‘‘मैं चाहती हूं कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे. मैं इसके अलावा इस बारे में कुछ नहीं सोचती. मैं मेरे काम को लेकर बेहद रोमांचित हूं. अभी मैं केवल इसके बारे में सोच रही हूं. उतार चढाव आते रहते हैं, ये जीवन का हिस्सा हैं.’’ ‘‘द डर्टी पिक्चर’’ स्टार का कहना है कि बॉक्स ऑफिस की संख्या का उन पर कोई खास असर नहीं होता है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, कहानी 2, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, Vidya Balan, Kahani 2, Kahani 2: Durga Rani Singh