खुद को सफल नहीं मानते नवाजुद्दीन सिद्दिकी

खुद को सफल नहीं मानते नवाजुद्दीन सिद्दिकी

नवाजुद्दीन सिद्दिकी (फाइल फोटो)

कोलकाता:

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में अपनी भूमिका को लेकर समीक्षकों और बॉक्स ऑफिस की प्रशंसा बटोर चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि वह खुद को सफल नहीं मानते।

सिद्दिकी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, 'मैं नहीं मानता कि मैं सफल व्यक्ति हूं। मुझे बस अलग-अलग किरदार करना पसंद है, मेरे अंदर उसके लिए एक जुनून है।' जब उनसे पूछा गया कि 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी (बजरंगी भाईजान) की सफलता के बाद वह अपने जीवन में क्या बदलाव महसूस करते हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं बतौर इंसान वैसा ही हूं। मैं नहीं बदलता, बस मेरे बारे में लोगों की धारणा बदल जाती है।'

वह अब दशरथ मांझी की भूमिका में नजर आएंगे। मांझी ने अकेले ही हथौड़े और छेनी से 22 सालों में पहाड़ से सड़क निकाली थी। इस बायोपिक 'मांझी : द माउंटेन मैन' का निर्देशन केतन मेहता ने किया है। फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नवाजुद्दीन ने इसे अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार बताया।