विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

खुद को सफल नहीं मानते नवाजुद्दीन सिद्दिकी

खुद को सफल नहीं मानते नवाजुद्दीन सिद्दिकी
नवाजुद्दीन सिद्दिकी (फाइल फोटो)
कोलकाता: सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में अपनी भूमिका को लेकर समीक्षकों और बॉक्स ऑफिस की प्रशंसा बटोर चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि वह खुद को सफल नहीं मानते।

सिद्दिकी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, 'मैं नहीं मानता कि मैं सफल व्यक्ति हूं। मुझे बस अलग-अलग किरदार करना पसंद है, मेरे अंदर उसके लिए एक जुनून है।' जब उनसे पूछा गया कि 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी (बजरंगी भाईजान) की सफलता के बाद वह अपने जीवन में क्या बदलाव महसूस करते हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं बतौर इंसान वैसा ही हूं। मैं नहीं बदलता, बस मेरे बारे में लोगों की धारणा बदल जाती है।'

वह अब दशरथ मांझी की भूमिका में नजर आएंगे। मांझी ने अकेले ही हथौड़े और छेनी से 22 सालों में पहाड़ से सड़क निकाली थी। इस बायोपिक 'मांझी : द माउंटेन मैन' का निर्देशन केतन मेहता ने किया है। फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होगी।

नवाजुद्दीन ने इसे अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बजरंगी भाईजान, बॉक्स ऑफिस, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, Nawazuddin Siddiqui, Salman Khan, Bajrangi Bhaijaan, Box Office