विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिये फिलहाल मैं खुद की मदद कर रहा हूं- सलमान खान

अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिये फिलहाल मैं खुद की मदद कर रहा हूं- सलमान खान
मुंबई: सलमान खान का कहना है कि अगर उन्हें किसी फिल्म का विषय पसंद आता है तो वह स्वतंत्र फिल्मों और फिल्मकारों की मदद कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल वह अपने प्रोडक्शन हाउस से खुद अपनी मदद कर रहे हैं.

सलमान ने 2014 में अपना प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' शुरू किया था और उसके तहत 'डॉ. कैबी' का सहनिर्माण किया था. उन्होंने अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'हीरो' में भी सहयोग किया था. अब वह निर्देशक कबीर खान के साथ अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के निर्माण में साझेदारी कर रहे हैं.

स्वतंत्र फिल्मकारों को सहयोग देने के सवाल पर सलमान ने कहा, "फिलहाल मैं खुद अपना समर्थन कर रहा हूं." सलमान ने फिल्मों की तुलना चलती हुई रेल से करते हुए कहा, "मैं किसी चलती हुई रेल में तभी चढ़ूंगा, जब वह अच्छी, तेज और आरामदेह होगी."

सलमान इन दिनों रियलिटी टीवी कार्यक्रम 'बिग बॉस 10' में दिखाई दे रहे हैं, जिसका प्रसारण कलर्स चैनल पर किया जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सलमान खान फिल्म्स, प्रोडक्शन हाउस, Salman Khan, Salman Khan Films, Production House
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com