विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

ऋतिक रोशन ने कहा - यह अभिनेता मेरी प्रेरणा है

ऋतिक रोशन ने कहा - यह अभिनेता मेरी प्रेरणा है
ऋतिक रोशन मुंबई में एक इवेंट के दौरान
मुंबई: 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले ऋतिक रोशन ने अभिनेता कुणाल कपूर की तारीफ में कहा है कि वह उनकी प्रेरणा हैं।

ऋतिक ने कुणाल की आने वाली फिल्म 'कौन कितने पानी में' की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, "मैं फिल्म जगत में जिन लोगों को जानता हूं, उनमें कुणाल सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों में से एक हैं। मैं उनकी सफलता और सौभाग्य की कामना करता हूं। मेरे लिए वह एक प्रेरणा हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो हार नहीं मानते। वह आखिर सांस तक कोशिश करते हैं।"

उन्होंने कहा, "वह एक कमाल के अभिनेता हैं और मैं कामना करता हूं कि उन्हें एक ऐसी फिल्म मिले, जो उनकी प्रतिभा को दुनिया के सामने ले आए। मैं उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म (कौन कितने पानी में) उनके लिए वैसी ही एक फिल्म साबित हो।"

भारत में जल संकट जैसा गंभीर मुद्दा उठाने वाली इस फिल्म में अभिनेत्री राधिका आप्टे, गुलशन ग्रोवर और सौरभ शुक्ला भी मुख्य भूमिका में हैं। यह साल के आखिर में रिलीज होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, कुणाल कपूर, राधिका आप्टे, Hrithik Roshan, Kunal Kapoor, Radhika Apte
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com