मुंबई:
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच जारी झगड़ा भले ही इस सवाल से शुरू हुआ था कि वे डेटिंग कर रहे हैं या नहीं, लेकिन अब वह टैबलॉयड में छपने वाली गपशप से आगे बढ़कर कानूनी नोटिस, और अब साइबर-क्राइम केस तक पहुंच गया है। मुंबई पुलिस ने कंगना को एक हफ्ते बाद पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है।
- इसी सप्ताह तीसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली कंगना से पुलिस द्वारा कहा गया है कि वह अपने फोन और लैपटॉप में मौजूद डिजिटल सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करें।
- ऋतिक रोशन (42) ने एक पुलिस केस फाइल करते हुए कहा है कि किसी ने बतौर ऋतिक ऑनलाइन रहते हुए फैन्स के साथ बातचीत भी की।
- ऋतिक का कहना है कि वह कभी भी कंगना के साथ इलैक्ट्रोनिक टच में नहीं रहे और जिन ईमेल को वह उनके द्वारा भेजा हुआ बता रही हैं, वह किसी फेक अकाउंट से भेजे गए।
- कंगना के वकीलों का कहना है कि यहां कोई फेक अकाउंट नहीं है। जब ऋतिक का तलाक केस (सुजैन खान के साथ) चल रहा था, तब उन्होंने उनकी मुवक्किल से बातचीत करने के लिए एक अतिरिक्त ईमेल अकाउंट बनाया था।
- उनका यह भी कहना है कि ऋतिक रोशन ने कंगना का अकाउंट हैक किया और साल 2014 में उनके द्वारा कंगना को भेजे गए ईमेल डिलीट कर दिए थे।
- ऋतिक द्वारा दाखिल पुलिस केस में मुंबई पुलिस से कहा गया है कि वह उनके रूप में ऑनलाइन जाली काम करने वाले की पहचान कर उसे दंडित करें।
- हालांकि उन्होंने अपने द्वारा दायर शिकायत में कंगना का नाम लिया है, जिसके चलते पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं