विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2015

ऋतिक रोशन को 'नृत्य के भगवान' मानते हैं टाइगर श्रॉफ

ऋतिक रोशन को 'नृत्य के भगवान' मानते हैं टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन के बड़े प्रशंसक हैं। उनका कहना है कि वह 'नृत्य के भगवान' हैं। कई लोग टाइगर की नृत्य शैली की तुलना ऋतिक की शैली से करते हैं, लेकिन वह खुद किसी भी तरह की तुलना में यकीन नहीं रखते।

टाइगर ने कहा है कि जहां तक तुलना का सवाल है, यह एक बड़ी प्रशंसा है, लेकिन मेरा यकीन कीजिए ऋतिक रोशन नृत्य के भगवान हैं। उन्होंने एबीसीडी 3 में उनके काम करने की अटकलों को भी खारिज किया।

यहां 'प्लेनेट फैशन' के लांचिंग पर मौजूद टाइगर ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि एबीसीडी एक सफल फिल्म श्रृंखला है, लेकिन मुझे कभी एबीसीडी-3 की पेशकश नहीं की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, 'नृत्य के भगवान', टाइगर श्रॉफ, नृत्य शैली, एबीसीडी 3, Hrithik Roshan, 'Lord Of Dance', Tiger Shroff, Dance Style, Abcd 3
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com