विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2015

आमिर खान ने इस तरह मनाया रानी मुखर्जी की बेटी के जन्म का जश्न...

आमिर खान ने इस तरह मनाया रानी मुखर्जी की बेटी के जन्म का जश्न...
आमिर खान और रानी मुखर्जी...
नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान इन दिनों पुणे में 'दंगल' की शूटिंग कर रहे हैं। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, जब उन्होंने सुना कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के घर एक नन्ही परी आदिरा ने जन्म लिया है तो उन्होंने फिल्म के सेट पर ही जश्न मना लिया।

खबर के मुताबिक, वह आदिरा के जन्म की खबर सुनकर बेहद खुश हुए और वह तुरंत की सेलिब्रेशन के मोड में आ गए। उन्होंने अपनी फिल्म से जुड़े कलाकारों और क्रू मेंबर्स को मिठाई भी खिलाई। आमिर और रानी ने पहली बार 1998 में 'गुलाम' फिल्म में काम साथ काम किया और उसके बाद 'मंगल पांडे', 'मन', और 'तलाश' में भी वह साथ दिखे।

रानी और फिल्मकार आदित्य ने जनवरी 2014 में शादी की थी। उनकी बेटी का जन्म 9 दिसंबर को हुआ। आदिरा के जन्म पर बॉलीवुड में जश्न का माहौल है। ऋषि कपूर, परिणीति चोपड़ा, करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने उन्हें ट्विटर पर तुरंत ही बधाई दे दी।

उल्लेखनीय है कि आमिर खान इन दिनों 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त है। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी, आदिरा, आमिर खान, Rani Mukerji, Aditya Chopra, Aamir Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com