विज्ञापन
This Article is From May 11, 2015

फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग अनिश्चित समय तक के लिए टली

फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग अनिश्चित समय तक के लिए टली
फिल्म 'हेरा फेरी 3' के स्टार कास्ट की फाइल फोटो
मुंबई: निर्देशक नीरज वोरा की मां के देहांत के कारण 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग अनिश्चित समय तक के लिए टाल दी गई है। फ़िल्म हेरा फेरी के तीसरे सीक्वेल की शूटिंग शुरू होनी थी, मगर अब इसे रोक दिया गया है।

शुक्रवार को निर्देशक नीरज वोरा की मां का देहांत हो गया। शूटिंग के लिए कई आउटडोर लोकेशंस तय किए गए थे। इनमें यूएई, पेरिस और लास वेगास शामिल थे। सोमवार से शूटिंग की शुरूआत होनी थी, पर अब इसे अनिश्चित समय तक के लिए रोक दिया गया है।

फ़िल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, ईशा गुप्ता के साथ परेश रावल और सुनील शेट्टी भी काम कर रहे हैं। फ़िल्म को इस साल के अंत तक रिलीज़ करने की तैयारी है। अब फ़िल्म की शूटिंग टलने के बाद देखना होगा कि क्या फ़िल्म अपने निर्धारित समय पर रिलीज़ हो पाएगी या नहीं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निर्देशक नीरज वोरा, हेरा फेरी 3, हेरा फेरी 3 की शूटिंग, Director Neeraj Vohra, Hera Phera 3, Shooting Of Hera Phera 3