विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2012

मधुर की 'हीरोइन' में काम कर रही हैं हेलन

नई दिल्ली: दो बार नेशनल अवार्ड जीत चुके निर्देशक मधुर भंडारकर अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोइन' को बॉक्स ऑफिस हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। करीना और अर्जुन रामपाल के बाद फिल्म 'हीरोइन' में एंट्री ली है पुराने जमाने की मशहूर अभिनेत्री और डांसर हेलन ने।

फिल्म में हेलन अधिकतर साड़ी और बड़ी बिंदी में नजर आएंगी। वैसे हेलन क्या किरदार निभा रही हैं मधुर ने इसका राज नहीं खोला है लेकिन स्टारकास्ट में हेलन का नाम जुड़ने से मधुर बहुत खुश हैं और उन्होंने अपनी यह खुशी ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ बांटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Helen In Heroine, Madhur Bhandarkar On Helen, हीरोइन में हेलन, मधुर की फिल्म में हेलन