विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2013

दिल टूटने के बावजूद प्यार में भरोसा है : मॉली किंग

दिल टूटने के बावजूद प्यार में भरोसा है : मॉली किंग
लंदन: असफल प्रेम संबंध के चलते दिल टूट जाने के बावजूद गायिका मॉली किंग अब भी प्यार में भरोसा करती हैं, क्योंकि उनके दादा-दादी के बीच संबंधों में सालों बाद भी प्रेम और खुशहाली बरकरार है।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक 25-वर्षीय मॉली किंग ने 'कॉस्मोपॉलिटन' पत्रिका से कहा, "मैं स्वीकार करती हूं कि मैं जब बड़ी हो रही थी, परियों की कहानियों जैसी कल्पनाएं किया करती थी, और ऐसे संबंधों के लिए दीवानी थी। लेकिन फिर मैं मेरे दादा-दादी के विषय में सोचने लगी। वह इस दुनिया का मेरा पसंदीदा जोड़ा है। उनकी उम्र लगभग 87 साल के आसपास है और मैंने कभी किसी जोड़े को प्यार में इतना डूबा हुआ नहीं देखा।"

उल्लेखनीय है कि मॉली किंग जब सिर्फ आठ साल की थीं, तभी उनके माता-पिता भी अलग हो गए थे, लेकिन वह इस बात से खुशी महसूस करती हैं कि वे सब अपने मतभेदों को दरकिनार करते हुए खास दिनों पर एक साथ होते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मॉली किंग, Mollie King