'हवा हवा' गाना गुरुवार को रिलीज होने जा रहा है.
नई दिल्ली:
पाकिस्तानी पॉप गायक हसन जहांगीर के गाने 'हवा हवा' को अनीस बज्मी की फिल्म 'मुबारकां' में इस्तेमाल किया गया है, मगर नए अंदाज में. हसन जहांगीर के इस गाने वाले अल्बम की 1.50 लाख प्रतियां भारत में बिक चुकी हैं. इसके अधिकार टी.सीरीज के पास थे. इस कंपनी के पास अनीस की फिल्म के संगीत का अधिकार भी है. भूषण कुमार द्वारा फिर से लिखे गए इस गीत को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है. इस नए गीत में अर्जुन कपूर एक लड़ाई के बाद अपनी ऑनस्क्रीन प्रेमिका इलियाना डीश्क्रूज को मनाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया, 'यह एक शरारती, ग्रूवी गीत है जिसे भव्य, रंगीन सेट-अप पर फिल्माया गया है.' 'मुबारकां' का यह गाना कल यानी गुरुवार को दोपहर में रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर अभी से ही हिट हो चुका है.
बकौल अनीस, उन्होंने मूल रूप से चंडीगढ़ की सड़कों पर फिल्माने की योजना बनाई थी, लेकिन 200 से अधिक समन्वय करना और एक बड़ा नृत्य सेटअप करना मुश्किल था. उन्होंने कहा, 'इसका मतलब होगा कि सड़कों पर यातायात को अवरुद्ध करना. ऐसा न हो, इसलिए हमने फिल्मसिटी स्टूडियो में में एक सेट बना दिया था.'
'मुबारकां' के हाल में जारी पोस्टर और टाइटल ट्रैक ने दर्शकों की उम्मीद को दोगुना बढ़ा दिया है और अब प्रसंशक फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है. फिल्म में अर्जुन कपूर को दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें से एक पगड़ी के साथ होगा और अन्य पगड़ी के बिना होगा. साथ ही अनिल कपूर भी पगड़ी धारण किये हुए दिखाई देंगे. चाचा-भतीजे की यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाली है. हाल ही में अपने फिल्म और अर्जुन से अपने रिश्ते पर बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा, 'अर्जुन कपूर के साथ काम करना शानदार और भावनात्मक अनुभव रहा. वह मेरे रिश्तेदार हैं, मेरे बेटे की तरह हैं..मेरे भाई के बेटे हैं. उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत भावनात्मक और पेशेवर रहा.'
इस फिल्म के जरिए अनिल कपूर और अनीज बज्मी 5वीं बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले डायरेक्टर और एक्टर की यह जोड़ी 'नो एंट्री', 'वेलकम', 'नो प्रॉब्लम' और 'वेलकम बैक' जैसी फिल्मों में जम चुकी है. 'मुबारकां' का निर्माण सोनी पिक्च र्स नेटवर्क प्रोडक्शंस और अश्विन वर्दे और मुराद खेतान के सिने 1 स्टूडियोज द्वारा किया गया है. यह फिल्म 28 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज के लिए तैयार है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
बकौल अनीस, उन्होंने मूल रूप से चंडीगढ़ की सड़कों पर फिल्माने की योजना बनाई थी, लेकिन 200 से अधिक समन्वय करना और एक बड़ा नृत्य सेटअप करना मुश्किल था. उन्होंने कहा, 'इसका मतलब होगा कि सड़कों पर यातायात को अवरुद्ध करना. ऐसा न हो, इसलिए हमने फिल्मसिटी स्टूडियो में में एक सेट बना दिया था.'
'मुबारकां' के हाल में जारी पोस्टर और टाइटल ट्रैक ने दर्शकों की उम्मीद को दोगुना बढ़ा दिया है और अब प्रसंशक फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है. फिल्म में अर्जुन कपूर को दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें से एक पगड़ी के साथ होगा और अन्य पगड़ी के बिना होगा. साथ ही अनिल कपूर भी पगड़ी धारण किये हुए दिखाई देंगे. चाचा-भतीजे की यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाली है. हाल ही में अपने फिल्म और अर्जुन से अपने रिश्ते पर बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा, 'अर्जुन कपूर के साथ काम करना शानदार और भावनात्मक अनुभव रहा. वह मेरे रिश्तेदार हैं, मेरे बेटे की तरह हैं..मेरे भाई के बेटे हैं. उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत भावनात्मक और पेशेवर रहा.'
इस फिल्म के जरिए अनिल कपूर और अनीज बज्मी 5वीं बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले डायरेक्टर और एक्टर की यह जोड़ी 'नो एंट्री', 'वेलकम', 'नो प्रॉब्लम' और 'वेलकम बैक' जैसी फिल्मों में जम चुकी है. 'मुबारकां' का निर्माण सोनी पिक्च र्स नेटवर्क प्रोडक्शंस और अश्विन वर्दे और मुराद खेतान के सिने 1 स्टूडियोज द्वारा किया गया है. यह फिल्म 28 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज के लिए तैयार है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं